एक्सप्लोरर
Anupam Mittals Luxury Life: करोड़ों के आलीशान बंगले में रहते हैं शार्क टैंक के जज अनुपम मित्तल, देखें तस्वीरें
Anupam Mittals Luxury Life: 'शार्क टैंक इंडिया 2' (Shark Tank Indian Season 2) के जज अनुपम मित्तल घर-घर में जाना-पहचाना नाम हैं. हर कोई उनके लाइफ स्टाइल और बैकग्राउंड के बारे में जानना चाहता है.

अनुपम मित्तल की फैमिली और लग्जरी लाइफ (Photo: Anupam Mittal Instagram)
1/10

'पीपल ग्रुप' के मेंबर अनुपम मित्तल सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं, और इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ रुटीन फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं.
2/10

अनुपम मित्तल की प्रापर्टी की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह करीब 185 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं.
3/10

'शादी डॉट कॉम' के संस्थापक अनुपम का साउथ मुंबई में एक आलीशान बंगला है जिसमें वह लग्जरी लाइफ एंजॉय करते हैं.
4/10

इस घर में मित्तल ने जिम से लेकर बालकनी तक शानदार तरीके से डेकोरेट किया है.
5/10

साउथ मुंबई के कफ परेड इलाके में अपने 6- BHK अपार्टमेंट में अनुपम मित्तल अपनी पत्नी आंचल कुमार और बेटी एलिसा के साथ रहते हैं. उन्होंने घर में एक छोटा सा मंदिर भी सजाया हुआ है.
6/10

डाइनिंग स्पेस को अनुपम मित्तल ने बेहद सादगी से सजाया है और उंची टेब-कुर्सी के साथ हैप्पी होम फील दिया है, घर में ये कपल का फेवरेट फोटो कॉर्नर भी है.
7/10

एक तस्वीर में अनुपम मित्तल मां और बहनों के साथ डाइनिंग टेबल पर पोज देते नजर आए थे.
8/10

करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा है अनुमानित कीमत वाले इस घर का टैरेस एरिया भी बेहद खूबसूरत है.
9/10

टैरेस को कपल ने फूल-पौधे से सजाया हुआ है दिवाली पर अनुपम मित्तल बेटी के साथ पटाखे छुड़ाते नजर आए थे.
10/10

इसके अलावा अनुपम मित्तल की फैमिली में पपेट के तौर पर एक घोड़ा भी है, जिसके साथ वह सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते नजर आते हैं.
Published at : 11 Jan 2023 08:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion