Anupam Mittals Luxury Life: करोड़ों के आलीशान बंगले में रहते हैं शार्क टैंक के जज अनुपम मित्तल, देखें तस्वीरें
'पीपल ग्रुप' के मेंबर अनुपम मित्तल सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं, और इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ रुटीन फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुपम मित्तल की प्रापर्टी की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह करीब 185 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं.
'शादी डॉट कॉम' के संस्थापक अनुपम का साउथ मुंबई में एक आलीशान बंगला है जिसमें वह लग्जरी लाइफ एंजॉय करते हैं.
इस घर में मित्तल ने जिम से लेकर बालकनी तक शानदार तरीके से डेकोरेट किया है.
साउथ मुंबई के कफ परेड इलाके में अपने 6- BHK अपार्टमेंट में अनुपम मित्तल अपनी पत्नी आंचल कुमार और बेटी एलिसा के साथ रहते हैं. उन्होंने घर में एक छोटा सा मंदिर भी सजाया हुआ है.
डाइनिंग स्पेस को अनुपम मित्तल ने बेहद सादगी से सजाया है और उंची टेब-कुर्सी के साथ हैप्पी होम फील दिया है, घर में ये कपल का फेवरेट फोटो कॉर्नर भी है.
एक तस्वीर में अनुपम मित्तल मां और बहनों के साथ डाइनिंग टेबल पर पोज देते नजर आए थे.
करीब 50 लाख रुपये से ज्यादा है अनुमानित कीमत वाले इस घर का टैरेस एरिया भी बेहद खूबसूरत है.
टैरेस को कपल ने फूल-पौधे से सजाया हुआ है दिवाली पर अनुपम मित्तल बेटी के साथ पटाखे छुड़ाते नजर आए थे.
इसके अलावा अनुपम मित्तल की फैमिली में पपेट के तौर पर एक घोड़ा भी है, जिसके साथ वह सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते नजर आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -