Shark Tank India 2: अमन गुप्ता से पीयूष बंसल तक, इतने अमीर हैं ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जजेस, कुल संपत्ति जानकर लगेगा झटका
स्टार्टअप को मौका देने वाला टीवी रिएलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) का पहला सीजन काफी हिट था. अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द ही शुरू होने वाला है. इसमें कई बिजनेसमैन बतौर जज नजर आएंगे, जो स्टार्टअप में इनवेस्ट करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPeyush Bansal Net Worth: सबसे कम उम्र के अमीर बिजनेसमैन में से एक पीयूष बंसल ने ‘लेंसकार्ट’ के सीईओ हैं. उन्होंने ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पहले सीजन में कई स्टार्टअप कंपनियों में इनवेस्ट किया. उनके कुछ फैसले काफी सराहनीय भी रहे. साल 2010 में उन्होंने अपनी कंपनी शुरू की थी और आज वह करीब 600 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
Amit Jain Net Worth: ‘कार देखो ग्रुप’ के सह-संस्थापक और सीईओ अमित जैन ने ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ में ‘भारत पे’ के पूर्व को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) को रिप्लेस किया है. आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट अमित जैन ने साल 2007 में अपने भाई अनुराग जैन के साथ कंपनी की शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 2900 करोड़ रुपये है.
Anupam Mittal Net Worth: ‘शादी डॉट कॉम’ के फाउंडर अनुपम मित्तल ‘शार्क टैंक इंडिया’ के पहले सीजन में भी नजर आए थे. 50 साल के अनुपम का बिजनेस फील्ड में एक जाना-माना नाम है. उनकी कुल संपत्ति करीब 185 करोड़ रुपये है.
Aman Gupta Net Worth: एक फेमस ऑडियो और वियरेबल्स ब्रांड ‘बोट’ (Boat) के को-फाउंडर और सीएमओ अमन गुप्ता भी काफी अमीर हैं. साल 2015 में उन्होंने अपनी कंपनी स्थापित की थी और महज 7 सालों में ये दुनिया भर में एक ब्रांड बन गया है. जीक्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, अमन गुप्ता 10,500 करोड़ रुपये के मालिक हैं.
Vineeta Singh Net Worth: पॉपुलर कॉस्मेटिक ब्रांड ‘शुगर’ (Sugar Cosmetic) आज दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध कॉस्मेटिक ब्रांड्स में से एक है. विनीत सिंह ने अपने पति के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज वह करीब 300 करोड़ रुपय की संपत्ति की मालकिन हैं.
Namita Thapar Net Worth: मल्टीनेशनल कंपनी ‘एमक्योर फार्मास्युटिकल्स’ की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टप नमिता थापर भी सबसे अमीर बिजनेसवुमन में से एक हैं. उनकी कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -