Shark Tank India के जज अनुपम मित्तल की वाइफ पर टिकी सबकी निगाहें, Bigg Boss में आ चुकी हैं नज़र, जानिए कौन हैं वो?
टीवी पर इन दिनों 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) शो का बोलबाला है. सिर्फ टीवी ही नहीं सोशल मीडिया पर भी शो को लेकर कई तरह के वीडियो, फोटो और मीम्स तक वायरल हो रहे हैं. जहां देखो 'शार्क टैंक इंडिया' शो और उनके मेंबर्स की बात हो रही है. इतना ही नहीं शो में नजर आने वाले सभी जज अब लोगों के लिए सेलिब्रिटी बन गए हैं. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं शो के जज और शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल (Anupama Mittal) की वाइफ अर्चना कुमार की. क्या आप जानते हैं कि अनुपम मित्तल की वाइफ सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअलस, 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) की पूरी टीम जब कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची तो उस वक्त सबकी निगाहें अनुपम मित्तल की वाइफ आंचल कुमार पर जाकर टिक गई.
अनुपम मित्तल की पत्नी आंचल कुमार (Anchal Kumar) की खूबसूरती ना सिर्फ कपिल शर्मा बल्कि शो में मौजूद हर एक व्यक्ति को दीवाना बना रही थी.
अनुपम मित्तल की पत्नी आंचल कुमार एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. इतना ही नहीं आंचल साल 2010 में बिग बॉस 4 का हिस्सा रह चुकी हैं.
आंचल कुमार ने साल 1999 में ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल का खिताब अपने नाम किया था.
इसके बाद आंचल ने रेक्सोना, बॉम्बे डाइंग और सनसिल्क जैसे कई नामी ब्रांड के एड भी नज़र आ चुकी हैं. आंचल कुमार म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं.
इन म्यूजिक वीडियो में जगजीत सिंह का आइना, हंस राज हंस का मुखड़ा तुम्हारा और Surjit Bindrakhia का फेमस सॉन्ग 'दुपट्टा तेरा सतरंग दा' भी शामिल है. सिर्फ इतना ही नहीं आंचल ब्लफमास्टर और फैशन मूवी में भी नज़र आ चुकी हैं. अनुपम मित्तल और आंचल कुमार ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 4 जुलाई 2013 को जयपुर में शादी कर ली थी. अब दोनों की एक प्यारी सी बेटी अलायसा मित्तल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -