बैक पर जूम करने वाले पैप्स से इस एक्ट्रेस को नहीं है कोई परेशानी, बोलीं-मैंने बहुत मेहनत की है....
दअसल ये एक्ट्रेस बिग बॉस 13 में नजर आईं शेफाली जरीवाला हैं. शेफाली ने हाल ही में एक्ट्रेसेस की बैक की तस्वीरें लेने वाले फोटोग्राफरों पर अपनी राय शेयर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपारस छाबड़ा के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान शेफाली ने कहा कि जब पैपराजी ऐसा करते हैं तो उन्हें परेशानी क्यों नहीं होती.
शेफाली जरीवाला हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट, आबरा का डाबरा में दिखाई दी थीं. उन्होंने एक घटना पर चर्चा की जहां वह अपने पति पराग त्यागी के साथ थीं और उन्होंने मजाक में उनसे कहा कि जब उनकी बाली गिर जाए तो झुकें नहीं.
इस पर पारस ने कहा, ''मैंने पराग के साथ आपकी एक रील देखी है जिसमें आपका झुमका गिर जाता है और आप उसे उठाने ही वाले थे पराग भाई आपको मना कर देते हैं. क्योंकि शायद उन्हें पता चल गया था कि कैमरे का फोकस आपके बैक (बट) पर है. और इसीलिए उन्होंने उसे उठा लिया.'
हालांकि, शेफाली ने कहा कि उन्हें कोई ऑब्जेक्शन नहीं है क्योंकि वह अपनी बॉडी पर कड़ी मेहनत करती हैं. उन्होंने मज़ाकिया ढंग से कहा, मुझे कोई ऑब्जेक्शन नहीं है, मैं अपने बैक (बट) पर कड़ी मेहनत करती हूं. इसलिए अगर यह थोड़ा अच्छा लगता है, तो मुझे कोई ऑब्जेक्शन नहीं है.शेफाली आगे कहती हैं पराग त्यागी मुझे और मेरे एंगल को कवर करने के लिए वहां हैं.
शेफाली आगे कहती हैं पराग त्यागी मुझे और मेरे एंगल को कवर करने के लिए वहां हैं.
शेफाली जरीवाला ने अपने इस स्टेटमेंट से काफी हलचल मचा दी है.
बता दें कि शेफाली जरीवाला 19 साल की उम्र में साल 2002 में एक म्यूजिक वीडियो से खूब फेमस हो गई थीं. इस म्यूजकि वीडियो के बाद वे 'कांटा लगा' कही जाने लगी थी. म्यूजिक वीडियो से खूब नेम-फेम कमाने के बाद शेफाली ने बॉलीवुड में एंट्री की और वे सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में एक कैमियो में नजर आई. हालांकि उनका फिल्मी करियर ज्यादा नहीं चल पाया.
इसके बाद साल 2008 में शेफाली ने छोटे पर्दे का रूख किया और वे साल 2008 में बूगी वूगी में एक कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं. फिर एक्ट्रेस ने कई टीवी शोज किए. शेफाली टीवी पर आखिरी बार साल 2019 में सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं.
शेफाली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2014 में एक्टर पराग त्यागी संग शादी की थी. फिलहाल ये जोड़ा हैप्पी मैरिड लाइइफ एंजॉय कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -