Richest TV Actresses: शहनाज गिल से हिना खान तक, करोड़ों की मालकिन हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस, कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
Richest TV Actresses Net Worth: टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जो छोटे पर्दे पर राज करती हैं. अपनी एक्टिंग के अलावा न केवल उनका फैशन, बल्कि उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल भी चर्चा में रहती है. तो चलिए बिना देर किए हम आपको टीवी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जो करोड़ों संपत्ति की मालकिन हैं और उनका नेट वर्थ आपके होश उड़ा देगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिना खान (Hina Khan) ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनकी सफलता को हर किसी ने देखा है. हिट वेब सीरीज से कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने तक उन्होंने अपनी पावरफुल पर्सनैलिटी को साबित किया है. ‘सियासत’ के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 53 करोड़ रुपये है.
टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने कई सीरियल्स में काम किया है. हालांकि, उन्हें ‘बेहद’ और ‘बेपनाह’ से ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई. वह ‘कोड एम’ के दो सीजन के लिए भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति 42 करोड़ रुपये है.
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. ‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस दिव्यांका की कुल संपत्ति 37 करोड़ रुपये बताई जाती है.
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से फेम मिला था और कम समय में ही वह सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की कंटेस्टेंट शिवांगी जोशी की कुल संपत्ति भी 37 करोड़ रुपये बताई जाती है.
श्रीति झा (Sriti Jha) ने ‘सौभाग्यवती भव:’ और ‘कुमकुम भाग्य’ से अपनी काबिलियत साबित की है. वह ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की भी दमदार कंटेस्टेंट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 31 करोड़ रुपये है.
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को असली पहचान ‘बिग बॉस 13’ से मिली है. इसके बाद वह कई म्यूजिक एल्बम्स और दिलजीत दोसांझ के साथ एक फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. यही नहीं, वह जल्द ही बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 23 करोड़ रुपये है.
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने ‘पवित्रा रिश्ता’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह बॉलीवुड फिल्मों ‘बागी 3’ और ‘मणिकर्णिका’ में भी नजर आ चुकी हैं. उनकी कुल संपत्ति 23 करोड़ रुपये बताई जाती है.
‘कुबूल है’ फेम सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) भी महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है. कहा जाता है कि, वह 22 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
‘बिग बॉस 15’ की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) भी करोड़ों की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 19 करोड़ रुपये है.
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. उन्होंने टीवी की दुनिया में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है और जल्द ही पंजाबी फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. 20 साल की जन्नत 19 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -