Super dancer-4 पति के विवादों में फंसते ही Shilpa Shetty ने शो को कहा अलविदा, अब जज की गद्दी संभालेंगी Karishma Kapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को हाल ही में मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने औऱ उन्हें ऐप पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके चलते शिल्पा को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि पति के विवादों में फंसने के बाद शिल्पा सुपर डांसर चैप्टर 4 शो को अलविदा कह दिया है.वहीं शिल्पा को रिप्लेस कर 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अब जज की कुर्सी संभाल ली है. शो से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिनमें करिश्मा कपूर सेट पर नजर आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के अनुसार जैसे ही पुलिस ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया उसके बाद एक बड़ा फैसला लेते हुए शिल्पा ने 'सुपर डांसर चैप्टर 4' की शूटिंग बीच में ही कैंसिल कर दी. वहीं शो के मेकर्स ने भी ये जानकारी दी है कि शिल्पा पर्सनल रीजन की वजह से अब शो में दिखाई नहीं देंगी.
सूत्रों के मुताबिक अब शिल्पा की जगह शो में जज की कुर्सी करिश्मा कपूर संभालने वाली है. उनकी सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
करिश्मा ने शो में आते ही कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती की. उन्होंने सभी के डांस की काफी तारीफ भी की है.
वहीं करिश्मा के शो में आने से पूरा माहौल ही बदल गया. सभी कंटेस्टेंट करिश्मा के गानों पर डांस करके उन्हें ट्रिब्यूट भी देंगे.
तस्वीरों में करिश्मा भी बच्चों के साथ स्टेज पर थिरकती हुई दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि, शिल्पा के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि उनपर पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें कुछ एप्स पर अपलोड करने के आरोप हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -