एक्सप्लोरर
'पद्मावत' फेम वैभव रॉय की मंगेतर हैं इश्कबाज एक्ट्रेस सुभा राजपूत, सालों से इंडस्ट्री में कर रहीं स्ट्रगल, अब शिव-शक्ति से मिलेगी सक्सेस?
टीवी शो 'शिव-शक्ति' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो 19 जून से कलर्स पर शुरू हुआ है. इस शो में देवी शक्ति का रोल एक्ट्रेस सुभा राजपूत निभा रही हैं. वहीं शिव के रोल में राम यशवर्धन नजर आ रहे हैं.

शो शिव-शक्ति में नजर आएंगी एक्ट्रेस
1/8

शो में सुभा राजपूत को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस सुभा राजपूत कौन हैं. उनकी करियर जर्नी कैसी रही है...
2/8

सुभा राजपूत को सबसे पहले पहचान टीवी के पॉपुलर शो इश्कबाज (2016) से मिली थी. इस शो में वो प्रियंका सिंह ओबेरॉय के रोल में नजर आई थीं. ये शो काफी चर्चा में रहा था.
3/8

सुभा जम्मू की रहने वाली हैं. उन्होंने 2014 में फिल्म The Merchant of Death से फिल्मों में डेब्यू किया था. 2016 में उन्होंने फिल्म 'सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रेवल्स' में लवलीन का रोल प्ले किया था.
4/8

2019 में वो प्रतीक बब्बर की फिल्म Yaaram में दिखी थी. वो 377 AbNormal, कॉमेडी कपल, Hotel Beautifool जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि, फिल्मों में एक्ट्रेस को अभी तक बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है.
5/8

सुभा को पहली सक्सेस शो इश्कबाज से ही मिली थी. इसके बाद उन्होंने शो दिल बोले ओबेरॉय में भी प्रियंका सिंह ओबेरॉय के रोल को री-क्रिएट किया था. ये इश्कबाज का स्पिन ऑफ था.
6/8

2018 में वो शॉर्ट फिल्म Within में नजर आईं, इसमें उन्होंने प्रिया का कैरेक्टर प्ले किया था. इसके बाद उन्होंने Indu Aur Woh Chitthi और Jasaarat जैसी शॉर्ट फिल्में की.
7/8

सुभा ने कई फेमस ब्रांड के लिए कमर्शियल भी किए हैं. उन्होंने कई मॉडलिंग और प्रिंट शूट्स प्रोजेक्ट किए हैं. हालांकि, सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बाद अब एक्ट्रेस को शिव शक्ति में लीड रोल मिला है.
8/8

पर्सनल लाइफ में सुभा एक्टर वैभव रॉय को डेट कर रही हैं. उनकी एंगेजमेंट सेरेमनी काफी खबरों में रही थी. वैभव रॉय फेमस एक्टर हैं. उन्होंने डोली अरमानों की,गुस्ताख दिल,कुछ तो है तेरे मेरे दरमियान जैसे शो और दीपिका पादुकोण की पद्मावत जैसी फिल्में की हैं.
Published at : 20 Jun 2023 07:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement


प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion