एक्सप्लोरर
Bigg Boss 16: शिव ठाकरे, सौंदर्या शर्मा से टीना दत्ता तक, 'बिग बॉस 16' के इन सितारों के कैरेक्टर की उड़ी धज्जियां
Celebs Character Assassination In Bigg Boss 16: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में कई कंटेस्टेंट्स के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ चुकी हैं. आइए आपको उन सेलेब्स के बारे में बताते हैं.

'बिग बॉस 16' में कंटेस्टेंट्स के कैरेक्टर की उड़ी धज्जियां (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
1/6

Shiv Thakare: हाल ही में, ‘बिग बॉस 16’ में साजिद खान ने खुलासा किया कि शालीन भनोट ने शिव ठाकरे को ‘वुमनाइजर’ कहा था. ये बात जानकर शिव बहुत गुस्सा हुए थे और उन्होंने शालीन को खरी-खोटी भी सुनाई थी. हालांकि, शिव ऐसे पहले नहीं हैं, जिनके कैरेक्टर पर सवाल उठा है. कई एक्ट्रेसेस के भी कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाई गई हैं.
2/6

Sumbul Touqeer: एक एपिसोड में टीना दत्ता ने कहा था कि सुंबुल तौकीर शालीन भनोट के लिए ऑब्सेस हैं. इसके बाद सलमान खान ने भी सुंबुल को ऑब्सेस कहकर उनकी क्लास लगाई थी. 19 साल की सुंबुल का यूं शालीन के साथ नाम जोड़ने पर टीना को उनके पिता ने खूब खरी खोटी सुनाई थी.
3/6

Soundarya Sharma: शालीन भनोट भी अक्सर सौंदर्या शर्मा पर कमेंट करते रहते हैं. एक बार उन्होंने एक्ट्रेस के अंडरगारमेंट पर कमेंट किया था, जिसने काफी लाइमलाइट बटोरी थी.
4/6

Priyanka Chahar Choudhary: एक एपिसोड में प्रियंका चाहर और एमसी स्टेन के बीच गंदी लड़ाई हो गई थी. प्रियंका बार-बार उन्हें ‘चल-चल’ कह रही थीं. इस पर स्टेन ने कमेंट किया था कि क्या उनका एक बॉयफ्रेंड यानी अंकित से मन नहीं भर रहा है, जो उन्हें दो-दो बॉयफ्रेंड चाहिए.
5/6

Soundarya Sharma: एक्स कंटेस्टेंट मान्या सिंह ने भी सौंदर्या शर्मा के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ा दी थीं. मान्या ने सौंदर्या पर आरोप लगाया था कि वह उनके साथ क्लोज होती हैं जो पावर में होते हैं, जैसे गौतम और शिव. यही नहीं, मान्या ने ये भी कहा था कि सौंदर्या को कास्टिंग काउच के सहारे काम मिला था.
6/6

Tina Datta: श्रीजिता डे ने री-एंट्री के बाद ही टीना दत्ता पर निशाना साधना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा था कि टीना ने कई लोगों के घर तोड़े हैं और वह अटेंशन सीकर हैं.
Published at : 31 Dec 2022 04:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion