एक्सप्लोरर
जब गलतफहमी की वजह से टीवी के इन सितारों ने को-स्टार संग बना ली दूरी, लिस्ट के नाम जानकर चौंक जाएंगें
टीवी के कई सितारों को अपने को-स्टार्स को लेकर ऐसी गलतफहमी हुई की इन्होंने उनसे अपना रिश्ता ही तोड़ लिया. ये एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर चुके हैं.
![टीवी के कई सितारों को अपने को-स्टार्स को लेकर ऐसी गलतफहमी हुई की इन्होंने उनसे अपना रिश्ता ही तोड़ लिया. ये एक दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/5f215dfe26f24c6a6080fbe6d2219bb51715146472505209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक गलतफहमी की वजह से अक्सर अच्छे -खासे रिश्तों में भी दरार आ जाती है. टीवी के कई सितारों ने भी गलतफहमी की वजह से अपने को-स्टार्स से दूरी बना ली थी. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.
1/8
![टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की जोड़ी को कार्तिक और नायरा के रूप में काफी पसंद किया गया था. दोनों की जोड़ी एक साथ खूब जंचती थी. लोग तो ये तक कहते थे कि रियल लाइफ में भी दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/6762cff6dda57ae0c49c2331c1a74a1218d69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की जोड़ी को कार्तिक और नायरा के रूप में काफी पसंद किया गया था. दोनों की जोड़ी एक साथ खूब जंचती थी. लोग तो ये तक कहते थे कि रियल लाइफ में भी दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता है.
2/8
![लेकिन फिर दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर सभी को हैरान कर दिया था. अब टीवी की ये पॉपुलर जोड़ी एक दूसरे से बात तक नहीं करती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd923a73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन फिर दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर सभी को हैरान कर दिया था. अब टीवी की ये पॉपुलर जोड़ी एक दूसरे से बात तक नहीं करती है.
3/8
![‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में ऐश्वर्या शर्मा ने भी अपने रोल से खूब चर्चा बटोरी थी. हालांकि शो छोड़ने के बाद ऐश्वर्या और आयशा सिंह के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी जिसके बाद इन दोनों अभिनेत्रियों ने एक दूसरे से दूरी बना ली थी और इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/3ff382cb4caa8efd434d86091a369356d9997.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में ऐश्वर्या शर्मा ने भी अपने रोल से खूब चर्चा बटोरी थी. हालांकि शो छोड़ने के बाद ऐश्वर्या और आयशा सिंह के बीच कुछ गलतफहमी हो गई थी जिसके बाद इन दोनों अभिनेत्रियों ने एक दूसरे से दूरी बना ली थी और इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था.
4/8
![नील भट्ट और आयशा सिंह ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में लीड रोल प्ले किया था. इस जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/30e62fddc14c05988b44e7c02788e187af8c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नील भट्ट और आयशा सिंह ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में लीड रोल प्ले किया था. इस जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता था.
5/8
![हालांकि फिर नील भटट् की पत्नी ऐश्वर्या संग आयशा के विवाद की वजह से नील ने भी को-स्टार आयशा से दूरी बना ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660d61e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि फिर नील भटट् की पत्नी ऐश्वर्या संग आयशा के विवाद की वजह से नील ने भी को-स्टार आयशा से दूरी बना ली थी.
6/8
![पर्ल वी पुरी और हिबा नवाब ने भी एक साथ काम किया था और इनकी नजदीकियों को देखकर कहा जाता था कि कपल रिलेशनशिप में हैं. लेकिन जल्द ही इनके रिश्ते में भी दरार आ गई और इस जोड़ी ने भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/0e3d818db3fa2ce06c673c2eeed299ca5d90e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पर्ल वी पुरी और हिबा नवाब ने भी एक साथ काम किया था और इनकी नजदीकियों को देखकर कहा जाता था कि कपल रिलेशनशिप में हैं. लेकिन जल्द ही इनके रिश्ते में भी दरार आ गई और इस जोड़ी ने भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था.
7/8
![‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में करण मेहरा और हिना खान नैतिक और अक्षरा के किरदार में खूब फेमस हुए थे. हालांकि इस जोड़ी की सेट पर एक दूसरे के साथ कभी भी नहीं बनी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर उनके बीच अनबन हो गई थी. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15bf1d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में करण मेहरा और हिना खान नैतिक और अक्षरा के किरदार में खूब फेमस हुए थे. हालांकि इस जोड़ी की सेट पर एक दूसरे के साथ कभी भी नहीं बनी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर उनके बीच अनबन हो गई थी. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो नहीं करते.
8/8
![दीपिका कक्कड़ और फलक नाज़ ने ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में साथ काम किया था. दोनों बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थी. हालांकि बाद में दीपिका की अपने को-स्टार शोएब संग शादी हो गई और वे अपनी मैरिड लाइफ में बिजी हो गईं. इसके बाद दीपिका और फलक की बातचीत भी बंद हो गई और दोनों की दोस्ती भी ख़त्म हो गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/e61bfdd57905e533bdbf2f1e38a34a2ca1d25.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका कक्कड़ और फलक नाज़ ने ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में साथ काम किया था. दोनों बेस्ट फ्रेंड हुआ करती थी. हालांकि बाद में दीपिका की अपने को-स्टार शोएब संग शादी हो गई और वे अपनी मैरिड लाइफ में बिजी हो गईं. इसके बाद दीपिका और फलक की बातचीत भी बंद हो गई और दोनों की दोस्ती भी ख़त्म हो गई. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
Published at : 08 May 2024 11:06 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)