Shivangi Joshi Facts: शो के सेट पर ये कहकर उड़ाया जाता था शिवांगी जोशी का मजाक, खूब रोया करती थीं एक्ट्रेस
शिवांगी जोशी के लिए एक आम लड़की से खास बनने का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. टीवी का बड़ा नाम बनने के लिए शिवांगी ने काफी कुछ झेला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिवांगी ने बताया कि शुरुआती दौर में उन्हें डायरेक्टर्स तो नहीं डांटा करते थे, लेकिन सीनियर एक्टर्स का बर्ताव बिल्कुल भी अच्छा नहीं हुआ करता था
शिवांगी ने बताया कि सीनियर्स एक्टर ने उनके बारे में कहा था-पता नहीं कहां से लेकर आते हैं, शक्ल देखकर सिर्फ ले आते हैं. एक्टिंग से तो दूर-दूर का नाता होता नहीं है और सिर्फ हमारा वक्त बर्बाद हो जाता है.
सीनियर एक्टर्स की ये बातें शिवांगी की मां ने सुनी थी, हालांकि उन्होंने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया था. एक्ट्रेस की मां ने उनसे और भी ज्यादा मेहनत करने के लिए कहा था.
शिवांगी ने ये भी बताया कि जब वो उस शो को छोड़ रही थीं, तो वहीं लोग काफी रो भी रहे थे. एक्ट्रेस ने कहा कि शूट के आखिरी दिन वो लोग काफी रोए थे, लेकिन उनकी बातों से मुझे काफी हर्ट हुआ था.
शिवांगी ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि वो शुरू से एक्ट्रेस नहीं बल्कि कोरियोग्राफर बनना चाहती थीं.
शिवांगी के होमटाउन में उनके इस ड्रीम का मजाक उड़ाया जाता था. ऐसे में वो मुंबई आईं और एक्टिंग में अपना लक आजमाया.
शिवांगी ने सबसे पहले एक तमिल एड के लिए शूट किया था और आज वो टीवी का बड़ा नाम बन चुकी हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -