एक्सप्लोरर
Shivangi Joshi से लेकर Nidhi Shah तक, टीवी के वो फेमस एक्टर्स जिन्होंने शो को पहले कहा टाटा-बाय..फिर उसी में किया कमबैक
TV Stars Comeback : टीवी शोज में दर्शकों की दिलचस्पी बनाए ऱखने के लए कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. ऐसे में कुछ सितारे भी इन शो को अलविदा कह फिर उन्हीे में वापसी कर लेते हैं. देखें लिस्ट...
![TV Stars Comeback : टीवी शोज में दर्शकों की दिलचस्पी बनाए ऱखने के लए कई तरह के ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. ऐसे में कुछ सितारे भी इन शो को अलविदा कह फिर उन्हीे में वापसी कर लेते हैं. देखें लिस्ट...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/e8cc745f26f94df7b2c9de471d0239b11672224452575276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन एक्टर्स ने शो छोड़ने के बाद की उसमें वापसी (इमेज क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
1/6
![निधि शाह – टीवी एक्ट्रेस निधि शाह पॉपुलर शो ‘अनुपमा‘ में ‘किंजल‘ का रोल निभाती हैं. लेकिन कुछ वक्त पहले खबरें सामने आई थी कि एक्ट्रेस इस शो को छोड़ रही हैं. क्योंकि वो शो में एक मां को रोल नहीं करना चाहती थी. जिसके बाद उनके कुछ सीन् हटा दिए गए थे. लेकिन फिर अचानक ही निधि ने अपना फैसला बदल दिया और शो में वापस लौट आई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/19c70d4e3fed27f5f78ce9f47039fa44f4b09.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निधि शाह – टीवी एक्ट्रेस निधि शाह पॉपुलर शो ‘अनुपमा‘ में ‘किंजल‘ का रोल निभाती हैं. लेकिन कुछ वक्त पहले खबरें सामने आई थी कि एक्ट्रेस इस शो को छोड़ रही हैं. क्योंकि वो शो में एक मां को रोल नहीं करना चाहती थी. जिसके बाद उनके कुछ सीन् हटा दिए गए थे. लेकिन फिर अचानक ही निधि ने अपना फैसला बदल दिया और शो में वापस लौट आई.
2/6
![सुधा चंद्रन – फेमस एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने ‘नागिन 6’ में एक लीप के बाद फिर से एंट्री की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो सुधा के शो से जाने के बाद मेकर्स उसकी कहानी आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे. इस वजह से उन्हें एक्ट्रेस को शो में वापस लाना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/ea6dc6209a019114bff1c9e8164c16f12a56c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुधा चंद्रन – फेमस एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने ‘नागिन 6’ में एक लीप के बाद फिर से एंट्री की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो सुधा के शो से जाने के बाद मेकर्स उसकी कहानी आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे. इस वजह से उन्हें एक्ट्रेस को शो में वापस लाना पड़ा.
3/6
![मयूरी देशमुख - मयूरी देशमुख ‘इमली‘ में विलेन का बेहतरीन किरदार निभा रही थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने कुछ महीने पहले ये शो छोड़ दिया था. जिसके बाद मेकर्स के कहने पर वो शो में वापस लौटी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/4279bb669b85a1cb72f3d5df777b277ee3773.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मयूरी देशमुख - मयूरी देशमुख ‘इमली‘ में विलेन का बेहतरीन किरदार निभा रही थीं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने कुछ महीने पहले ये शो छोड़ दिया था. जिसके बाद मेकर्स के कहने पर वो शो में वापस लौटी.
4/6
![रुबीना दिलैक – इस लिस्ट में रुबीना दिलैक का भी नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार जब एक्ट्रेस ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की‘ शो कर रही थी. तब उनकी मेकर्स से काफी बहस हुई थी, जिससे चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था. फिर ‘बिग बॉस‘ के सीज़न 14 जीतने के बाद रुबीना ने ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में जबरदस्त वापसी की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/a788b1d835e1ce9f0169350d59b435d358556.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रुबीना दिलैक – इस लिस्ट में रुबीना दिलैक का भी नाम शामिल है. जानकारी के अनुसार जब एक्ट्रेस ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की‘ शो कर रही थी. तब उनकी मेकर्स से काफी बहस हुई थी, जिससे चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था. फिर ‘बिग बॉस‘ के सीज़न 14 जीतने के बाद रुबीना ने ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ में जबरदस्त वापसी की थी.
5/6
![शिवांगी जोशी – फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को नायरा की मौत के बाद छोड़ दिया था,लेकिन फैंस की भारी डिमांड पर वो शो में ‘सीरत‘ के किरदार में वापस लौटी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/c0006f3fefc9ea129c34d343801a74e1834b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिवांगी जोशी – फेमस एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को नायरा की मौत के बाद छोड़ दिया था,लेकिन फैंस की भारी डिमांड पर वो शो में ‘सीरत‘ के किरदार में वापस लौटी थी.
6/6
![सिद्धार्थ बोडके – टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में‘ में जगताप का रोल निभाने वाले सिद्धार्थ बोडके ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद शो की TRP काफी गिर गई थी. जिसके चलते मेकर्स को उन्हें वापस बुलाना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/28/dbbc7026ce9f3d7c684f5a8d3b601f7927300.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिद्धार्थ बोडके – टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में‘ में जगताप का रोल निभाने वाले सिद्धार्थ बोडके ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था. जिसके बाद शो की TRP काफी गिर गई थी. जिसके चलते मेकर्स को उन्हें वापस बुलाना पड़ा.
Published at : 28 Dec 2022 05:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)