Saba Ibrahim Wedding: विदाई के वक्त बहन के गले लग खूब रोए शोएब इब्राहिम, देखिए सबा का Wedding Album
दरअसल बीती 6 नवंबर को शोएब और ने अपने होमटाउन मौदाहा में अपनी बहन की धूमधाम से शादी की है. जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइनमें शोएब की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी शादी में काफी मस्ती करते हुए नजर आई हैं. फैंस इनकी तस्वीरों पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.
दरअसल दीपिका और शोएब का एक यूट्यूब चैनल भी है. जहां उन्होंने शादी की शॉपिंग, हल्दी, मेहंदी और निकाह से जुड़ी हर अपडेट फैंस के साथ शेयर की हैं. यही वजह है कि ये कपल फैंस का चहेता है.
ये तस्वीर हल्दी फंक्शन की है. जिसमें शोएब बहुत ही प्यार से अपनी बहन को हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर इस वक्त स्माइरल तो है लेकिन दूर होने का गम भी है.
वहीं बात करें सबा के निकाह लुक की तो उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर लहंगा पहना था. जिसमें वो एकदम शहजादी लग रही थीं.
इस तस्वीर में सबा अपने होने वाली पति खालिद के साथ पोज दे रही हैं. सबा के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है.
ये तस्वीर दुल्हन की एंट्री की है. दीपिका अपनी प्यारी सी ननद को उनकी जिंदगी के नए सफर तक ले जाती हुई नजर आ रही हैं.
ये तस्वीर सबा और खालिद के वलिमा की है. जिसमें सबा मरुन गाउन में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं और खालिद ब्लैक सूट में नजर आए.
ये तस्वीर उस वक्त की जब शोएब अपनी लाडली बहन को विदा कर रहे थे. इस वक्त सबा के साथ शोएब भी काफी रोते हुए नजर आए. दोनों की इस तस्वीर ने फैंस को भी इमोशनल कर दिया था.
ये तस्वीर हल्दी फंक्शन की है. जब दीपिका अपनी ननद पर प्यार लुटाते हुए नजर आई थीं. बता दें कि दोनों की बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है.
ये तस्वीर सबा की हल्दी बारात की है. जिसमें वो स्टेज पर बैठकर पोज दे रही है. इसमें भी सबा काफी हसीन लग रही हैं.
बता दें कि सबा भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हो लेकिन उनका यूट्यूब पर एक चैनल है. जिसपर वो अपनी लाइफ की सारी बातें फैंस के साथ शेयर करती हैं और फैंस भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -