एक्सप्लोरर
'ऐसे कैसे शूट नहीं करेगी, कपड़े बदल', टीवी की इस एक्ट्रेस के साथ जब सेट पर हुई बदसलूकी
Krishna Mukherjee: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने हाल ही में शो 'शुभ शगुन' में काम करने के दौरान अपने बुरे समय के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.
![Krishna Mukherjee: टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने हाल ही में शो 'शुभ शगुन' में काम करने के दौरान अपने बुरे समय के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/b192ddffc7a3d4c4b633b9093ac4401f1714630156123618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी कुछ समय से काफी चर्चा में चल रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने शुभ शगुन के प्रोड्यूसर पर उन्हें हैरेसमेंट करने का आरोप लगाया था. अब कृष्णा ने और नए खुलासे किए हैं.
1/7
![एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने हाल ही में टीवी शो 'शुभ शगु'न में काम करने के दौरान अपने बुरे समय के बारे में बात की. उन्होंने निर्माता कुंदन सिंह पर टीम को सेट पर बंद करने और पैसे नहीं करने का आरोप लगाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/865b3e350372886fb45332348c8cd50c3e461.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने हाल ही में टीवी शो 'शुभ शगु'न में काम करने के दौरान अपने बुरे समय के बारे में बात की. उन्होंने निर्माता कुंदन सिंह पर टीम को सेट पर बंद करने और पैसे नहीं करने का आरोप लगाया था.
2/7
![अब हाल ही में कृष्णा ने बताया कि उनके और कई एक्टर के साथ ऐसा व्यवहार किया गया. उन्होंने एक और घटना का भी जिक्र किया जहां कुंदन ने कथित तौर पर बालाजी सेट पर एक और अभिनेता को बंद कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/c6d8420beee7645c33bd4be87b247ba1c2e05.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब हाल ही में कृष्णा ने बताया कि उनके और कई एक्टर के साथ ऐसा व्यवहार किया गया. उन्होंने एक और घटना का भी जिक्र किया जहां कुंदन ने कथित तौर पर बालाजी सेट पर एक और अभिनेता को बंद कर दिया था.
3/7
![कृष्णा ने बताया कि उन्हें मेकअप रूम में कुंदन ने नहीं, बल्कि प्रोडक्शन स्टाफ ने बंद किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें झूठ बोलने की कोई ज़रूरत नहीं है और कई लोग उनकी बात का सपोर्ट कर सकते हैं. उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/89b00bad49035b06cf2f32c02ea02fcfa2f38.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृष्णा ने बताया कि उन्हें मेकअप रूम में कुंदन ने नहीं, बल्कि प्रोडक्शन स्टाफ ने बंद किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें झूठ बोलने की कोई ज़रूरत नहीं है और कई लोग उनकी बात का सपोर्ट कर सकते हैं. उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही.
4/7
![कृष्णा ने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि उन्होंने मुझे मेकअप रूम में बंद कर दिया था, वो प्रोडक्शन के लोग थे. वह सिर्फ कहानियां गढ़ रहे हैं क्योंकि उनके पास अभी कहने के लिए कुछ नहीं है'. साथ ही गलती से अली ने कहा कि मैं मध में शूटिंग कर रही थी. मैं गोरेगांव के फेमस स्टूडियो में शूटिंग करती था और ये सब वहीं हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/2f64085e59e99bcaa8eeac8a34d9b5e64108e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृष्णा ने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि उन्होंने मुझे मेकअप रूम में बंद कर दिया था, वो प्रोडक्शन के लोग थे. वह सिर्फ कहानियां गढ़ रहे हैं क्योंकि उनके पास अभी कहने के लिए कुछ नहीं है'. साथ ही गलती से अली ने कहा कि मैं मध में शूटिंग कर रही थी. मैं गोरेगांव के फेमस स्टूडियो में शूटिंग करती था और ये सब वहीं हुआ.
5/7
![एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मेरे पास बहुत सारे लोग हैं जो आगे आकर इस पर बोल सकते हैं. मैंने वहां एफआईआर भी दर्ज करा दी है.' मुझे किसी भी चीज़ के बारे में झूठ बोलने की ज़रूरत नहीं है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/989358199a290702d2c8d5a43c135de6ec1ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मेरे पास बहुत सारे लोग हैं जो आगे आकर इस पर बोल सकते हैं. मैंने वहां एफआईआर भी दर्ज करा दी है.' मुझे किसी भी चीज़ के बारे में झूठ बोलने की ज़रूरत नहीं है.'
6/7
![कृष्णा मुखर्जी ने खुलासा किया कि उन्हें दो बार सेट पर बंद कर दिया गया था. उन्होंने बताया, 'जब उन्होंने मुझे बंद कर दिया, तो पर्ल ग्रे की सहायक अस्मा ने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा कि मैं शूटिंग नहीं करूंगी, लेकिन उन्होंने कहा, 'ऐसे कैसे शूट नहीं करेगी, कपड़े बदल और शूट कर. ये यहां से जाएगी नहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/284abff63c4bde3e7990ca52e642f00e42393.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृष्णा मुखर्जी ने खुलासा किया कि उन्हें दो बार सेट पर बंद कर दिया गया था. उन्होंने बताया, 'जब उन्होंने मुझे बंद कर दिया, तो पर्ल ग्रे की सहायक अस्मा ने मेरा हाथ पकड़ लिया और कहा कि मैं शूटिंग नहीं करूंगी, लेकिन उन्होंने कहा, 'ऐसे कैसे शूट नहीं करेगी, कपड़े बदल और शूट कर. ये यहां से जाएगी नहीं.
7/7
![आगे कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि- उन्होंने मुझे दो बार बंद किया, एक बार शहजादा धामी ने मेरे लिए दरवाजा खोला. दूसरी बार जब अस्मा ने मुझे बचाया, वे मेरे दरवाजे को इतनी जोर से पीट रहे थे कि मैंने पुलिस बुला ली. जिस लड़की ने मुझे कपड़े बदलने में मदद की वह मुझे वॉशरूम में ले गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/a9571bdef42dc2bf0bbd268c5adaae586c506.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आगे कृष्णा मुखर्जी ने बताया कि- उन्होंने मुझे दो बार बंद किया, एक बार शहजादा धामी ने मेरे लिए दरवाजा खोला. दूसरी बार जब अस्मा ने मुझे बचाया, वे मेरे दरवाजे को इतनी जोर से पीट रहे थे कि मैंने पुलिस बुला ली. जिस लड़की ने मुझे कपड़े बदलने में मदद की वह मुझे वॉशरूम में ले गई.
Published at : 02 May 2024 11:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion