Shweta Tiwari House Inside Photos: Mumbai के इस लेविश अपार्टमेंट में रहती हैं श्वेता तिवारी, घर में ये चीज है सबसे खास
कहते हैं कि घर सिर्फ दीवारों से नहीं बनता, एक घर को बनाने के लिए उसमें रहने वाले लोगों की सोच उनका प्यार और घर के प्रति उनका समर्पण दिखता है. श्वेता तिवारी एक जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं. जो इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस में शुमार हैं. श्वेता मुंबई के एक शानदार लेविश अपार्टमेंट में रहती हैं. उन्होंने अपने घर को बिल्कुल अपनी पर्सनेलिटी की तरह सुंदर और क्लासी अंदाज में सजाया है. जब भी वो काम से थककर घऱ वापस लौटती है तो उनका आरामदायक लग्जरी घर उनकी थकावट को दूर कर देता है. आईए आपको उनके इस खूबसूरत घर की तस्वीरें दिखाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्वेता तिवारी मुंबई के कांदिवली में एक हाईराइज अपार्टमेंट में रहती हैं. ये उनके घर की बालकनी हैं. तस्वीरों से ही समझ आता है कि उनके घर के सामने कितना सुंदर व्यू आता होगा. यहीं नहीं उन्होंने अपनी बालकनी की सजावट भी काफी अच्छी की है. बालकनी में लटके पौधे बता रहे हैं कि उनको नेचर से कितना प्यार है.
श्वेता तिवारी ने अपने लिविंग रूम को न्यूट्रल टोन में सजाया है. घर में आती रोशनी एक सुकून का एहसास छोड़ जाती हैं. घर में आराम के लिए उन्होंने लकड़ी के फर्नीचर को प्रेफरेंस दी है. सजावट में शानदार लैंप और इनडोर पौधे हैं. कमरे में बड़ी-बड़ी खिड़कियां हैं जो घर पर्याप्त रोशनी और हवादार बनाती हैं.
श्वेता तिवारी ने अपनी अनगिनत ट्राफियों के लिए अपने लिविंग रूम श्वेता तिवारी एक शानदार एक्ट्रेस हैं ऐसे में उन्हें कई अवॉर्ड मिलते रहते हैं. अपने अवॉर्ड्स को सजाने के लिए श्वेता ने एक स्पेशल कॉर्नर बनाया है. जिसमें उन्होंने अपनी इस पूंजी को सजाया है.
ये तस्वीर उनके लिविंग रूम को और करीब से डिफाइन करती हैं. घर में बड़ी-बड़ी पेंटिंग साफ देखी जा सकती हैं.
उनके घर की खासियत घर में आने रोशनी हैं. ये खास कोना उनके दिमाग की थकान मिटाने के लिए हैं.
किसी भी इंसान के लिए सबसे जरुरी होती हैं सुकून भरी नींद, और इस बेड को देखकर किसी नींद पूरी नहीं होगी. अपने बेडरूम को भी उन्होंने काफी क्लासी अंदाज में सजाया है. दीवारों को हल्के रंग में ही रखा है.
घर का हर एक कोना देखने लायक हैं. उन्होंने अपने घर की हर दीवार का खास ख्याल रखा हैं.
घर के कॉर्नर को स्पेशल लाइट्स और खूबसूरत एंटीक मूर्तियों से सजाया गया है. जो उनकी सिंपल एंड क्लासी सोच को दिखाता है.
पूरे घर में सीलींग से फ्लोर तक टच करते हुए पर्दे देखे जा सकते हैं.
उनके पीछे लगी एक बड़ी पेंटिंग और इनडोर प्लांट के साथ सजा मुगलिया डिजाइन की सुराही पूरे घर को अलग ही लुक दे रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -