Shweta Tiwari से लेकर Nisha Rawal तक, ‘अब्यूजिव रिलेशनशिप’ में रह चुकी हैं टीवी की ये फेमस एक्ट्रेसेस
TV News: टीवी और बॉलीवुड की लाइफ बहुत ही चकाचौंध भरी होती है. ऐसे में फैन्स को लगता है कि सेलेब्रिटीज हमेशा ग्लैमरस और लग्जरी लाइफ जीते हैं लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है. इस चकाचौंध से भरी लाइफ में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो अपनी लाइफ में गलत रिश्ते में बंधी और काफी बुरा वक्त देखा है. चलिए बताते हैं आपको उन अभिनेत्रियों के नाम....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिशा रावल - टीवी स्टार निशा रावल ने करण मेहरा के साथ सात फेरे लिए थे. लेकिन कुछ वक्त पहले निशा ने करण पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं निशा ने करण के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
चाहत खन्ना - चाहत खन्ना टीवी का फेमस चेहरा है. लेकिन प्यार और शादी के मामले में उनकी भी किस्मत खराब रही है. चाहत की भी शादी टूटी चुकी है. उन्होंने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया था, एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि उसके पति ने उनपर भाई को डेट करने का भी आरोप लगाया.
श्वेता तिवारी - श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस अपने काम के साथ खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है. श्वेता ने अपनी लाइफ में दो शादियां की लेकिन दोनों ही असफल रही. उन्होंने पहली शादी राजा चौधरी से की थी. इस शादी में उन्हें घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने राजा से तलाक की घोषणा की. वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी शादी अभिनव कोहली से की थी. उनकी ये शादी भी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए.
दलजीत कौर - दलजीत कौर की शादी बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट शालीन भनोट से हुई थी. दलजीत ने भी शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने शालीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और तलाक की मांग की.
डिंपी गांगुली – डिंपी गांगुली ने राहुल महाजन से उनके स्वयंवर में शादी की थी. दोनों कई साल तक साथ रहे लेकिन फिर इनके रिश्ते में मनमुटाव हो गए. डिंपी ने भी राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और दोनों अलग हो गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -