एक्सप्लोरर
दो तलाक के बाद भी कमजोर नहीं पड़ीं Shweta Tiwari, ये टीवी एक्ट्रेसेस भी शादी टूटने के बाद लाइफ में बढ़ीं आगे
आज हम आपको कुछ ऐसे टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शादी से लेकर तलाक तक की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. इनमें श्वेता तिवारी से लेकर जेनिर विंगेट तक का नाम शामिल है.
![आज हम आपको कुछ ऐसे टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शादी से लेकर तलाक तक की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. इनमें श्वेता तिवारी से लेकर जेनिर विंगेट तक का नाम शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/63989bdbb8e0eeb228d584d47db7cba01667622833547145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता तिवारी, अभिनव कोहली, रश्मि देसाई, नंदीश संधू
1/7
![TV Actresses Divorce: तलाक के बाद अब यह चर्चित एक्ट्रेसेस अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकीं हैं और खुशहाल लाइफ जी रहीं हैं. आइए डालते हैं एक नज़र.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/198393437e3a89e8f580d13178a84cf76895f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
TV Actresses Divorce: तलाक के बाद अब यह चर्चित एक्ट्रेसेस अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकीं हैं और खुशहाल लाइफ जी रहीं हैं. आइए डालते हैं एक नज़र.
2/7
![श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का दो-दो बार तलाक हो चुका है. एक्ट्रेस की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी जो चली नहीं, वहीं दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई थी. हालांकि, इनके बीच आपसी झगड़े इस कदर बढ़े कि दोनों ने तलाक लेना ही बेहतर समझा और लाइफ में आगे बढ़ गईं. आज श्वेता टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हैं और पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को भरपूर समय देती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/8a2464d8f952d909b4b2edf4b3cb3a5588e89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) का दो-दो बार तलाक हो चुका है. एक्ट्रेस की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी जो चली नहीं, वहीं दूसरी शादी अभिनव कोहली से हुई थी. हालांकि, इनके बीच आपसी झगड़े इस कदर बढ़े कि दोनों ने तलाक लेना ही बेहतर समझा और लाइफ में आगे बढ़ गईं. आज श्वेता टीवी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हैं और पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को भरपूर समय देती हैं.
3/7
![टीवी की चर्चित एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट (Jenifer Winget) की शादी करण सिंह ग्रोवर के साथ हुई थी. हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला जिसके बाद जेनिफ़र और करण का तलाक हो गया था. आज जेनिफ़र अपने पास्ट को भुलाकर आगे बढ़ चुकी हैं और एक खुशहाल और सैटल लाइफ जी रहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/718c64db364a36b690a522b5076ec9d982138.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की चर्चित एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट (Jenifer Winget) की शादी करण सिंह ग्रोवर के साथ हुई थी. हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला जिसके बाद जेनिफ़र और करण का तलाक हो गया था. आज जेनिफ़र अपने पास्ट को भुलाकर आगे बढ़ चुकी हैं और एक खुशहाल और सैटल लाइफ जी रहीं हैं.
4/7
![इस लिस्ट में टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस डेलनाज़ ईरानी का नाम भी शामिल है. डेलनाज़ का उनके पति राजीव पॉल से शादी के 14 साल बाद तलाक हो गया था. तलाक के समय डेलनाज़ और राजीव के बीच हुए लड़ाई झगड़ों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब डेलनाज़ डीजे पर्सी करकरिया के साथ रिलेशन में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/603414ac8dd575795be66a5ec63a411bb02c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस डेलनाज़ ईरानी का नाम भी शामिल है. डेलनाज़ का उनके पति राजीव पॉल से शादी के 14 साल बाद तलाक हो गया था. तलाक के समय डेलनाज़ और राजीव के बीच हुए लड़ाई झगड़ों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब डेलनाज़ डीजे पर्सी करकरिया के साथ रिलेशन में हैं.
5/7
![रश्मि देसाई (Nandish Sandhu) और नंदीश संधू (Nandish Sandhu) ने साथ-साथ टीवी सीरियल उतरन में काम किया था. यहीं से इनके बीच नजदीकियां बढ़ना शुरू हुई थीं. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी लेकिन यह शादी चल नहीं पाई थी. नंदीश से तलाक के बाद अब रश्मि अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/cc822c648d3d07c43cf390ed444777f529fff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रश्मि देसाई (Nandish Sandhu) और नंदीश संधू (Nandish Sandhu) ने साथ-साथ टीवी सीरियल उतरन में काम किया था. यहीं से इनके बीच नजदीकियां बढ़ना शुरू हुई थीं. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी लेकिन यह शादी चल नहीं पाई थी. नंदीश से तलाक के बाद अब रश्मि अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी हैं.
6/7
![टीवी सीरियल ‘गुड्डन तुमसे प्यार ना हो पायेगा’ की एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट के साथ हुई थी. हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी और जल्द ही दलजीत और शालीन का तलाक हो गया था. आज एक्ट्रेस दलजीत कौर पति से अलग होकर भी अपनी लाइफ में सैटल हैं और खुश हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/3317760ae512bbe33914043a032bca9bc21c9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी सीरियल ‘गुड्डन तुमसे प्यार ना हो पायेगा’ की एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट के साथ हुई थी. हालांकि, यह शादी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी और जल्द ही दलजीत और शालीन का तलाक हो गया था. आज एक्ट्रेस दलजीत कौर पति से अलग होकर भी अपनी लाइफ में सैटल हैं और खुश हैं.
7/7
![जूही परमार (Juhi Parmar) और सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) की शादी और तलाक दोनों की एक समय खूब चर्चा हुई थी. सचिन से अलग हो चुकीं जूही अब एक सिंगल मदर हैं और पास्ट को भुला आगे बढ़ चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/79f834c26ac4162bc18ec3f1be9e80742a65b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूही परमार (Juhi Parmar) और सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) की शादी और तलाक दोनों की एक समय खूब चर्चा हुई थी. सचिन से अलग हो चुकीं जूही अब एक सिंगल मदर हैं और पास्ट को भुला आगे बढ़ चुकी हैं.
Published at : 05 Nov 2022 11:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)