एक्सप्लोरर
Shweta Tiwari से लेकर रश्मि देसाई तक, टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने दर्दभरी शादी को तोड़ लिया तलाक, आज बिंदास जी रही हैं लाइफ
TV Actresses Trouble Marriage: टीवी की कई एक्ट्रेसेस की शादी काफी दर्द भरी रही. ऐसे में इन्होंने ऐसे रिश्ते में रहने की बजाय इसे तोड़ना ही मुनासिब समझा. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

टीवी की कईं एक्ट्रेसेस ने दर्दभरी शादी को तोड़ लिया तलाक
1/8

श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी. साल 2000 में उनकी बेटी पलक का जन्म हुआ था. श्वेता और राजा चौधरी की मैरिड लाइफ भी काफी मुश्किलों भरी रहीं. साल 2007 में इस जोड़ी ने तलाक ले लिया था.
2/8

इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से साल 2013 में दूसरी शादी की थी. लेकिन श्वेता और अभिनव का एक बेटा भी है. हालांकि श्वेता की दूसरी शादी भी नहीं चली. एक्ट्रेस ने अभिनव के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. साल 2019 में यह जोड़ी अलग हो गई थीं. फिलहाल श्वेता दो बच्चों की सिंगल मदर हैं.
3/8

चाहत खन्ना ने साल 2006 में बिजनेसमैन भरत नरसिंघानी से शादी की थी. लेकिन फिजिकली टॉर्चर होने के बाद चाहत ने भरत से तलाक ले लिया था. उन्हें फिर से प्यार हुआ और उन्होंने 2013 में फरहान मिर्जा से शादी कर ली और इस जोड़ी की दो बेटियां हैं. चाहत ने फरहान पर भी यौन और मानसिक शोषण का आरोप लगाकर 2018 में उन्हें तलाक दे दिया था.
4/8

2007 में स्नेहा वाघ ने आविष्कार दार्वेकर से शादी की थी. जब उनकी शादी हुई तब वह 19 साल की थीं और बाद में कुछ कारणों से उनका तलाक हो गया. 2015 में उन्होंने अनुराग सोलंकी से शादी की, हालांकि यह शादी नहीं चल पाई. एक साल के बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया था.
5/8

दलजीत कौर और शालीन भनोट को डांस रियलिटी शो नच बलिए से पॉपुलैरिटी मिली थी. शालीन के साथ दलजीत की शादीशुदा जिंदगी मुश्किलों भरी रही और उन्होंने खुलकर इस बारे में बात की थी कि उस वक्त उन्हें किस दौर से गुजरना पड़ा था. शादी के 5 साल बाद 2015 में दोनों का तलाक हो गया था. शालीन और दलजीत का एक बेटा भी है
6/8

वहीं दलजीत ने अब दूसरी बार घर बसाया है. उन्होंने हाल ही में निखिल पटेल से शादी की है. दलजीत के पति निखिल की भी पहले से दो बेटियां हैं. फिलहाल दलजीत अपनी दूसरी शादी में खुश हैं.
7/8

जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने फरवरी 2009 में शादी की थी. इनकी एक 10 साल की बेटी है जिसका नाम समायरा है, लेकिन अपनी शादी में परेशानी का सामना करने के बाद 2018 में इनका तलाक हो गया था. जहां जूही अपनी बेटी की परवरिश करने में बिजी हैं तो वहीं सचिन ने हाल ही में दूसरी शादी की थी.
8/8

सीरियल ‘उतरन’ के सेट पर रश्मि देसाई और नंदीश संधू को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद कपल ने साल 2012 में शादी कर ली थी. हालांकि इनकी मैरिड लाफ भी अच्छी नहीं रही और शादी के 4 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अल-अलग कर लिए. रश्मि ने घरेलू हिंसा का सामना करने की भी बात कही थी. साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था.
Published at : 08 Jul 2023 10:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion