एक्सप्लोरर
In Pics: श्वेता तिवारी से संजीदा शेख तक... टीवी की वो हसीनाएं जो तलाक के बाद भी अपनी लाइफ में हैं बेहद खुश
TV Actresses: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस से मिलवाने जा रहे हैं जो तलाक के बाद भी एक खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.
![TV Actresses: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस से मिलवाने जा रहे हैं जो तलाक के बाद भी एक खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/0244707b609988c9170799284401a9641670848703544276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तलाक के बाद खुशी से लाइफ जी रही हैं ये अभिनेत्रियां
1/9
![श्वेता तिवारी – लिस्ट का पहला नाम भोजपुरी से टीवी की दुनिया में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का है. जिन्होंने दो शादियां की पहली राजा चौधरी और दूसरी अभिनव कोहली से. लेकिन दोनों ही असफल रही. इसके बावजूद एक्ट्रेस का हौंसला नहीं टूटा और आज वो अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/d7c52f9cc299935c17550c69d41c91cf41857.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता तिवारी – लिस्ट का पहला नाम भोजपुरी से टीवी की दुनिया में अपना नाम बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का है. जिन्होंने दो शादियां की पहली राजा चौधरी और दूसरी अभिनव कोहली से. लेकिन दोनों ही असफल रही. इसके बावजूद एक्ट्रेस का हौंसला नहीं टूटा और आज वो अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.
2/9
![जेनिफ़र विंगेट - एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने टीवी एक्टर और बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर से लव मैरिज की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और ये कपल अलग हो गया. आज जेनिफर सिंगर रहकर खुशी से अपनी लाइफ जी रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/2d066ebb390984f103f466273d65b5f6644e3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेनिफ़र विंगेट - एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने टीवी एक्टर और बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर से लव मैरिज की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और ये कपल अलग हो गया. आज जेनिफर सिंगर रहकर खुशी से अपनी लाइफ जी रही हैं.
3/9
![वाहबिज दोराबजी – एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने एक्टर विवियन डीसेना से 3 साल डेटिंग के बाद शादी की थी. लेकिन कुछ वक्त दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया और वो अलग हो गए. तभी से वाहबिज सिंगल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/59531e80e0c2e9439dc024042a43f93eb163d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वाहबिज दोराबजी – एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने एक्टर विवियन डीसेना से 3 साल डेटिंग के बाद शादी की थी. लेकिन कुछ वक्त दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया और वो अलग हो गए. तभी से वाहबिज सिंगल हैं.
4/9
![स्नेहा वाघ – ‘एक वीर की अरदास वीरा’ फेम स्नेहा वाघ ने 19 साल की उम्र में आविष्कार दरवेकर से शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता कुछ वक्त बाद खत्म हो गया. फिर स्नेहा ने दूसरी बार अनुराग सोलंकी के साथ शादी की, लेकिन इनके रिश्ते में भी कुछ वक्त बाद खटास आ गई. अब स्नेहा अकेली ही खुशी से लाइफ बिता रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/d3d59935d1b3785dba22879369ed489496ab3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्नेहा वाघ – ‘एक वीर की अरदास वीरा’ फेम स्नेहा वाघ ने 19 साल की उम्र में आविष्कार दरवेकर से शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता कुछ वक्त बाद खत्म हो गया. फिर स्नेहा ने दूसरी बार अनुराग सोलंकी के साथ शादी की, लेकिन इनके रिश्ते में भी कुछ वक्त बाद खटास आ गई. अब स्नेहा अकेली ही खुशी से लाइफ बिता रही हैं.
5/9
![वैष्णवी धनराज – ‘ना आना इस देश लाडो’ फेम वैष्णवी धनराज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने साल 2012 में एक्टर नितिन सहरावत से शादी की थी. लेकिन अब ये दोनों अलग हो चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/e49344063eb46d61d6f22b0f1ecc8c53f2259.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैष्णवी धनराज – ‘ना आना इस देश लाडो’ फेम वैष्णवी धनराज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने साल 2012 में एक्टर नितिन सहरावत से शादी की थी. लेकिन अब ये दोनों अलग हो चुके हैं.
6/9
![संजीदा शेख – संजीदा शेख और आमिल अली टीवी की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक थी. दोनों को फैंस साथ में काफी ज्यादा पंसद करते थे. इनकी शादी साल 2012 में हुई थी. लेकिन साल 2021 में ये अलग हो गए. जिसके बाद संजीदा अपनी बेटी आयरा अली के साथ अपनी लाइफ बिता रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/f962acfad4503ab589c8a030281dce41c4d47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजीदा शेख – संजीदा शेख और आमिल अली टीवी की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक थी. दोनों को फैंस साथ में काफी ज्यादा पंसद करते थे. इनकी शादी साल 2012 में हुई थी. लेकिन साल 2021 में ये अलग हो गए. जिसके बाद संजीदा अपनी बेटी आयरा अली के साथ अपनी लाइफ बिता रही हैं.
7/9
![रश्मि देसाई - टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई की भी लव लाइफ कई उतार-चढ़ाव से गुजरी है. रश्मि ने एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ सालों में ही इनका तलाक हो गया. आज रश्मि अकेले ही लग्जरी लाइफ जी रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/c476a1f061b009cc0b5f1ad886476eec758d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रश्मि देसाई - टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई की भी लव लाइफ कई उतार-चढ़ाव से गुजरी है. रश्मि ने एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ सालों में ही इनका तलाक हो गया. आज रश्मि अकेले ही लग्जरी लाइफ जी रही हैं.
8/9
![दलजीत कौर - दलजीत कौर इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर आ रहे एक्टर शालीन भनोट की पत्नी थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के 6 बाद दोनों अलग हो गए. इन दिनों दलजीत अपने बेटे के साथ जिंदगी बिता रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/e80cdb6505ae9ed7cc46032926591837b32c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दलजीत कौर - दलजीत कौर इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर आ रहे एक्टर शालीन भनोट की पत्नी थी. दोनों ने लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के 6 बाद दोनों अलग हो गए. इन दिनों दलजीत अपने बेटे के साथ जिंदगी बिता रही हैं.
9/9
![जूही परमार -जूही परमार ने एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी. लेकिन दोनों का साल 2018 में तलाक हो गया. बता दें कि दोनों की एक बेटी है जिसका नाम समायरा श्रॉफ है. अब जूही उसी के साथ रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/ada8e311dbe77d5e4f7e1e8bf1a7ffe311204.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूही परमार -जूही परमार ने एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी. लेकिन दोनों का साल 2018 में तलाक हो गया. बता दें कि दोनों की एक बेटी है जिसका नाम समायरा श्रॉफ है. अब जूही उसी के साथ रहती हैं.
Published at : 12 Dec 2022 07:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)