Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तीन बच्चों के पिता हैं कुंवारे पोपटलाल तो बापूजी के हैं जुड़वां बेटे, जानिए किस कलाकार के कितने हैं बच्चे?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में यूं तो पोपटलाल कुंवारे हैं लेकिन असल जिंदगी में वो न केवल शादीशुदा हैं बल्कि तीन तीन बच्चों के पिता भी हैं. पोपटलाल का असली नाम श्याम पाठक है जिन्होंने लव मैरिज की थी और उनकी एक बेटी नियति और दो बेटे पार्थ और शिवम हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशैलेश लोढ़ा पिछले 13 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मेहता का रोल प्ले कर रहे हैं. शो में अब तक उनकी कोई औलाद नहीं है लेकिन असल जिंदगी में वो एक बेटी स्वरा के पिता हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
मेहता साहब के परम मित्र जेठालाल यानि दिलीप जोशी की बात करें तो उनका छोटा सा परिवार है जिसमें वो उनकी बेटी नियति और बेटा ऋत्विक शामिल है. हाल ही में जेठालाल की बेटी की शादी हुई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिय पर खूब वायरल हुई. (फोटो – सोशल मीडिया)
जेठालाल की बात हो रही है तो दयाबेन का जिक्र भी जरूर होगा. दयाबेन यानि दिशा वकानी की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम स्तुति बताया जाता है. इस वक्त दिशा वकानी अपना पूरा समय लाडली को ही दे रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
माधवी भाभी का किरदार शो में सोनालिका जोशी निभा रही हैं. अगर बात करें इनकी तो इनकी भी एक बेटी हैं जिसका नाम है आर्या जोशी. सोनालिका परिवार संग मुंबई में ही रहती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक और किरदार काफी फेमस है वो है बाघा का जो शो में बावरी से शादी करेंगे. लेकिन असल जिंदगी में शादीशुदा बाघा यानि तन्मय वेकारिया दो बच्चों के पिता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
बापूजी की बात करें तो सालों से अमित भट्ट इस किरदार को निभा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि वो जेठालाल यानि दिलीप जोशी से उम्र में छोटे होते हुए भी इस किरदार को बखूबी निभा रहे हैं. असल जिंदगी में अमित भट्ट के दो जुड़वा लड़के हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -