Gautam -Soundarya से पहले Bigg Boss के घर में कोजी हुए ये सितारे..किसी ने किया Kiss तो कोई बेड पर दिखा साथ
Bigg Boss 16: टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में अब फैन्स को सौंदर्या शर्मा और गौतम विग का लव एंगल भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में दोनों को काफी करीब देखा गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले भी घर में कई ऐसे सितारे हैं जो कैमरे के सामने एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आ चुके हैं. इस लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल से लेकर गौहर खान और कुशाल टंडन तक का नाम शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज गिल: बिग बॉस सीजन 13 के विनर रहे दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी बीएफएफ शहनाज गिल ने अपनी ऑन-पॉइंट केमिस्ट्री से फैन्स को काफी इंप्रैस किया था. दोनों ने घर में एक-दूसरे के साथ कई क्यूट मोमेंट शेयर किए. जो आज भी याद किए जाते हैं. इसके अलावा ये दोनों कई बार एक-दूसरे किस करते हुए नजर आए.
ईशान सहगल - मीशा अय्यर: बिग बॉस 15 का हिस्सा बने ईशान सहगल और मीशा अय्यर को बिग बॉस के घर में प्यार हो गया था. जिसके बाद दोनों को कई बार घर में कोजी होते हुए देखा गया है. दोनों कई बार कैमरे के सामने किस करते हुए भी देखे गए.
गौहर खान - कुशाल टंडन: बिग बॉस सीजन 7 में आए गौहर खान और कुशाल टंडन की सिजलिंग हॉट केमिस्ट्री आज भी याद की जाती है. दोनों का लव एंगल शो में काफी पसद किया गया था.
उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना - बिग बॉस 8 की जोड़ी उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना की केमिस्ट्री भी फैन्स को काफी पसंद आई थी. हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों अलग हो गए थे.
अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी - बिग बॉस सीजन 7 के कपल अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. हालांकि दोनों को शो का सबसे विवादित कपल माना गया था. दोनों कई बार कोजी होते हुए नजर आए थे.
पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा - पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा ने बिग बॉस सीजन 11 में हिस्सा लिया था. दोनों को इसी घर में प्यार हुआ और इसके बाद ये कई बार एक-दूसरे को किस करते, बाथरूम में एकसाथ जाते और बेड शेयर करते हुए नजर आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -