Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'आनंदी' की सास आज भी दिखती हैं बेहद खूबसूरत, जानें खुद को फिट रखने के लिए क्या करती हैं स्मिता बंसल
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस स्मिता बंसल के इंस्टाग्राम पर आप उनके ढेरों फनी वीडियोज देख सकते हैं जो वे सीरियल के सेट पर अपनी को-स्टार्स के साथ बनाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App21 फरवरी 1978 को राजस्थान के जयपुर में जन्मीं स्मिता बंसल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में आए सीरियल 'इतिहास' से की थी. इसमें उन्होंने पद्मिनी नाम की लड़की का रोल प्ले किया था जिसे काफी पसंद किया गया.
'बालिका वधु' में आनंदी की सास सुमित्रा सिंह के किरदार ने स्मिता बंसल को घर-घर में फेमस कर दिया था. इस साल स्मिता अपन 46वां बर्थडे मना रही हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी उन्होंने खुद को काफी फिट रखा हुआ है. इंस्टाग्राम पर स्मिता काफी एक्टिव भी रहती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मिता बंसल खुद को बेहतर डाइट, योग, प्राणायाम और मेडिटेशन से फिट रखती हैं. इसके अलावा बच्चों और फैमिली के साथ समय बिताने से उनका स्ट्रेस बस्ट होता है. स्मिता को हेल्दी डाइट लेना पसंद है, हालांकि कभी-कभी वो चीट डे भी फॉलो कर लेती हैं.
स्मिता बंसल ने मेडिकल एंट्रेंस में एडमिशन लिया लेकिन कुछ समय बाद उसे ड्रॉप किया और मुंबई आ गईं. यहां उनके रिलेटिव रहते थे और यहां एक्टिंग लैब ज्वाइन किया. स्मिता ने इसे पर्सनैलिटी डेलवपमेंट के लिए ज्वाइन किया था लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था.
उसी लैब में एक ऑडिशन हुआ जिसमें वो पास हुईं और उन्हें टीवी सीरियल इतिहास मिल गया. इन बातों का जिक्र स्मिता बंसल ने अपने कई इंटरव्यूज में किया. आगे चलकर स्मिता बंसल ने कोई आप सा, ये जुदाई है जिन का, अमानत, भाग्य लक्ष्मी, रूहानियत, आशीर्वाद, कसौटी जिंदगी की जैसे कई टीवी शोज में काम किया.
स्मिता आज भी जी टीवी के भाग्यलक्ष्मी शो में काम कर रही हैं. सोशल मीडिया पर आप उनके कई वीडियोज और फोटोज देख सकते हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी स्मिता बंसल के फैंस उनकी फिटनेस के दीवाने हैं.
स्मिता बंसल ने साल 2000 में अंकुश मोहला से शादी की थी जिनसे उन्हें दो बेटियां स्ताशा बंसल और अनाघा बंसल है. स्मिता आज एक्टिंग के साथ-साथ हैप्पी मैरिड लाइफ भी एन्जॉय कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -