'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की फिर हो रही वापसी, सालों बाद इतने बदल गए हैं शो के किरदार
टीवी के फेमस सीरियल में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के कलाकारों ने घर-घर में पहचान बनाई थी. इस सीरियल की लोकप्रियता का आलम यह था कि इन कलाकारों के चाहने वाले आज भी इन्हें रियल नाम नहीं बल्कि इनके किरदार के नाम से पुकारते हैं. अब जब 13 साल बाद यह फिर से शुरू होने जा रहा है तो चलिए आपकी पुरानी यादें ताजा कराते हैं और दिखाते हैं कि अब इसके कलाकार कैसे दिखते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतुलसी विरानी: सीरियल का मुख्य किरदार निभाने वालीं स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को कौन नहीं जानता. टीवी की दुनिया में छोटा सा करियर होने के बाद भी स्मृति ईरानी सभी को याद हैं. हालांकि, उनका लुक पहले से काफी बदल चुका है.
सविता मनसुख विरानी: इस सीरियल में सविता मनसुख विरानी का किरदार एक्ट्रेस अपार मेहता द्वारा निभाया गया था. शो में वह तुलसी की सास बनी थीं.
मिहिर विरानी: सीरियल में मिहिर विरानी के रूप में आदर्श पति का रोल निभाने वाले अमर उपाध्याय भी अब पहले से काफी बदल चुके हैं.
मिहिर विरानी: रोनित रॉय (Ronit Roy) ने सीरियल में मिहिर विरानी का अहम किरदार निभाया था. अब वह फिल्मों में भी नजर आते हैं.
कृष्णा तुलसी: बता दें कि टीवी सीरियल की जानी मानी और खूबसूरत अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत इस सीरियल में तुलसी की बेटी यानी कृष्णा का किरदार निभाकर की थी. आज वह बॉलीवुड में भी अपना परचम लहरा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -