PICS: फैशन में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को मात देती है ये सोशल मीडिया स्टार... कोमल पांडे के स्टनिंग लुक देख खो देंगे होश
कोमल सोशल मीडिया पर अपने फैशनेबल आउटफिट्स की वजह से छाई रहती हैं, उन्हें इंस्टा की 'फैशन आइकॉन' कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंस्टाग्राम पर कोमल पांडे रोजाना अपनी ग्लैमरस फोटोज अपलोड करती हैं जिनमें वह हर बार अपने स्टाइल और खूबसूरती से फैंस के होश उड़ा देती हैं.
कोमल के इंडो-वेस्टर्न लुक्स काफी पसंद किए जाते हैं. कोमल ओल्ड क्लासिक स्टाइल को नये फ्लेवर के साथ पेश करना पसंद करती हैं.
साड़ी और इंडियन वियर में कोमल सबसे ज्यादा एक्पेरिमेंट करती नजर आती हैं, यहां रेड साड़ी में ग्लेम मेकअप के साथ कोमल ने कहर ढा दिया.
कोमल ने इस लुक में व्हाइट लॉन्ग स्कर्ट को डीप-नेक बिकिनी ब्लाउज के साथ पेयर किया है, वह किसी प्रिसेंज से कम नहीं लग रही हैं.
कोमल के रेट्रो लुक भी जमकर वाहवाही लूटते हैं, ओवर साइज कोट में वह कमाल की खूबसूरत दिख रही हैं.
हालांकि कोमल अपने सभी लुक्स में बोल्डनेस का तड़का जरूर लगाती हैं.
लहंगा-चोली को हैवी गजरे और फ्लोरल चोटी से कंप्लीट करना कोई कोमल से सीखे, वेडिंग सीजन में ये लुक सभी के होश उड़ा देगा.
कोमल का ये ब्लैक एंड व्हाइट लुक एयरपोर्ट लुक के लिए परफेक्ट है.
फैशन दीवा कोमल साड़ी में कमाल लगती हैं, ऑफ शोल्डर टॉप के साथ ब्लू सिल्क साड़ी को पेयर करके कोमल ने मॉडर्न टच दिया है.
यहां कोमल ने व्हाइट साड़ी पर बिकिनी ब्लाउज कैरी किया है, साथ में गोल्डन लूजरी ने इस लुक को और भी क्लासिक बना दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -