एक्सप्लोरर
Sreejita De से लेकर Manit Joura तक, टीवी के इन सेलेब्स का विदेशियों पर आया दिल, शादी कर बनाया हमसफर
TV Celebs Foreigner Life Partner: टीवी इडंस्ट्री के कई सेलेब्स ने सात समंदर पार अपना दिल लगाया और बकायदा शादी कर उन्हें लाइफ पार्टनर भी बनाया. जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.
![TV Celebs Foreigner Life Partner: टीवी इडंस्ट्री के कई सेलेब्स ने सात समंदर पार अपना दिल लगाया और बकायदा शादी कर उन्हें लाइफ पार्टनर भी बनाया. जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/21f723ba69003b417f0d3290a3f8161e1690613735914209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन टीवी सेलेब्स ने विदेशियों से की शादी
1/6
![टीवी एक्ट्रेस और गुजराती गर्ल आशका गोराडिया को अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से प्यार हो गया. दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की. इसके बाद ब्रेंट और आशका ने 2017 में शादी की थी. ये कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/394659692a460258b45a99f1424ea3576bab7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस और गुजराती गर्ल आशका गोराडिया को अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से प्यार हो गया. दोनों ने लंबे समय तक डेटिंग की. इसके बाद ब्रेंट और आशका ने 2017 में शादी की थी. ये कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.
2/6
![‘कुंडली भाग्य’ एक्टर मनित जोरा ने हाल ही में 9 जुलाई 2023 को अपनी ग्रीक गर्लफ्रेंड एंड्रिया पानागियोटोपोलू से एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की है. इस जोड़े ने इस साल नवंबर में यूरोप में ग्रीक शादी की प्लानिंग भी की है. मनित की न्यूली वेड वाइफ एक डांस टीचर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/5a6a105944b7d8f088384d9f74b38d47934a8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘कुंडली भाग्य’ एक्टर मनित जोरा ने हाल ही में 9 जुलाई 2023 को अपनी ग्रीक गर्लफ्रेंड एंड्रिया पानागियोटोपोलू से एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी की है. इस जोड़े ने इस साल नवंबर में यूरोप में ग्रीक शादी की प्लानिंग भी की है. मनित की न्यूली वेड वाइफ एक डांस टीचर हैं.
3/6
![बंगाली ब्यूटी और टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने हाल ही में अपने जर्मन बॉयफ्रेंड माइकल ब्लॉम पेप क्रिश्चियन वेडिंग की थी. इस कपल ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/44aa9d117ea04f5be53f8ea7edd0dde4867f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बंगाली ब्यूटी और टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे ने हाल ही में अपने जर्मन बॉयफ्रेंड माइकल ब्लॉम पेप क्रिश्चियन वेडिंग की थी. इस कपल ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था.
4/6
![विदेशियों को दिल देने वाले टीवी सेलेब्स की लिस्ट में एक और टीवी एक्ट्रेस और गुजराती गर्ल पूर्बी जोशी भी शामिल है. उन्होंने वैलेंटिनो फेहलमैन से प्यार हो गया था. इस जोड़ी ने 6 दिसंबर 2014 को शादी कर ली थी. और 2018 में अपने बच्चे का वेलकम किया. फिलहाल पूर्बी अमेरिका में फैमिली संग बस गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/c89364e818095b24014657634bb412c42897c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विदेशियों को दिल देने वाले टीवी सेलेब्स की लिस्ट में एक और टीवी एक्ट्रेस और गुजराती गर्ल पूर्बी जोशी भी शामिल है. उन्होंने वैलेंटिनो फेहलमैन से प्यार हो गया था. इस जोड़ी ने 6 दिसंबर 2014 को शादी कर ली थी. और 2018 में अपने बच्चे का वेलकम किया. फिलहाल पूर्बी अमेरिका में फैमिली संग बस गई हैं.
5/6
![श्वेता केसवानी ने कई हिट टीवी शो में पॉपुलर रोल्स प्ले किए. श्वेता की पहली शादी एक अमेरिकी एक्टर एलेक्स ओ'नील से हुई थी. हालांकि, बाद में वह उनसे अलग हो गईं. एक्ट्रेस को दोबारा फिर केन एंडिनो से प्यार हो गया. केन से उनकी मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई थी. इस कपल की एक बेटी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/984c3156135889afffb8f4060626cece75634.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्वेता केसवानी ने कई हिट टीवी शो में पॉपुलर रोल्स प्ले किए. श्वेता की पहली शादी एक अमेरिकी एक्टर एलेक्स ओ'नील से हुई थी. हालांकि, बाद में वह उनसे अलग हो गईं. एक्ट्रेस को दोबारा फिर केन एंडिनो से प्यार हो गया. केन से उनकी मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई थी. इस कपल की एक बेटी है.
6/6
![एक्ट्रेस शमा शिकंदर ने अमेरिकी बेजनेसमैन बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन को लंबे समय तक डेट किया. पिछले साल मार्च में कपल शादी के बंधन में बंध गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/725222b7c1cc1bd816b038d1cdc046b4fc287.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस शमा शिकंदर ने अमेरिकी बेजनेसमैन बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन को लंबे समय तक डेट किया. पिछले साल मार्च में कपल शादी के बंधन में बंध गए थे.
Published at : 29 Jul 2023 12:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)