Actress On Period Leave: टीवी की इन हसीनाओं ने की ‘पीरियड लीव’ पर खुलकर बात, बोलीं- ‘दर्द में काम करना बेहद मुश्किल है'
अनेरी वजानी – एक्ट्रेस अनेरी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि, ‘मुझे पीरियड के पहले दिन बहुत ज्यादा दर्द होता है. ऐसे में मेरे लिए डायलॉग बोलना या सेट पर होना भी बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए मैं हमेशा अपने प्रोड्यूसर्स को पहले ही बता देती हूं कि मेरे पीरियड्स शुरू होने पर एक दिन की छुट्टी चाहिए. ऐसे में मुझे ये लगता है कि हर महिला को ये छुट्टी मिलनी चाहिए.’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिताली – वहीं एक्ट्रेस मिताली का मानना है कि ‘बहुत सी महिलाएं अपने पीरियड के दौरान असहनीय दर्द और परेशानी से गुजरती हैं. ऐसे में कुछ डॉक्टर उन्हें तीन दिन तर आराम करने की भी सलाह देते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि महिलाओं को पीरियड में लीव मिलना अनिवार्य होना चाहिए. लेकिन मैं ये भी मानती हूं कि टेलीकास्ट की वजह से टीवी इंडस्ट्री में ये हमेशा संभव नहीं होता है.’
स्नेहा जैन – एक्ट्रेस स्नेहा जैन ने पीरियड के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘जब मैं ‘साथिया 2’ की शूटिंग कर रही थी, तब एक पानी का सीन था और शूट के दिन मुझे पीरियड्स आ गए थे. लेकिन रिसॉर्ट शूटिंग के लिए पहले से ही बुक था, इसलिए मुझे उस दिन काम करना पड़ा. वहीं अगर आप कोई एक्शन सीन कर रहे होते हैं तो ये बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए, मुझे उम्मीद है कि भविष्य में, इसपर लीव जरूर दी जाएगी.’
अदिति शर्मा – एक्ट्रेस आदिति का कहना है कि, ‘हम सभी चीजों में समानता की बात कर रहे हैं, तो अगर पुरुष पूरे दिन काम कर सकते हैं तो महिलाएं क्यों नहीं? ये प्रोडक्शन और एक्ट्रेस आपस में तय कर सकते हैं, खासकर अगर कोई पानी का सीन या कोई एक्शन सीन हो तब.’
ऐश्वर्या सखूजा – एक्ट्रेस ऐश्वर्या कहती हैं कि ‘टीवी इंडस्ट्री में हमें टेलीकास्ट पर फोकस करना होता है और एपिसोड तैयार रखना होता है. हर महिला के पीरियड की डेट अलग-अलग होती है, ऐसे में अगर हम सबको छुट्टी मिलने लगे तो एक एपिसोड कैसे पूरा होगा? ये मुमकिन नहीं है. ये हो सकता है कि प्रोडक्शन उस दिन के दौरान काम के घंटे कम कर दे या ऐक्ट्रेस को एक्शन सीन ना करने दे.’
श्रीजिता – हाल ही में बिग बॉस के सीजन 16 में नजर आई एक्ट्रेस श्रीजिता ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि, ‘टीवी इंडस्ट्री में आपको पीरियड के दौरान लीव मिलना बिल्कुल भी संभव नहीं है. मेरे साथ कई बार ऐसा हुआ है कि मैं शूट कर रही हूं और मुझे पीरियड्स आ जाते थे, लेकिन टेलीकास्ट की दिक्कतों की वजह से मुझे उस दिन काम करना पड़ता था. लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप बुहत दर्द से गुजर रहे हैं तो ही आपको छुट्टी मांगनी चाहिए.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -