Indian Idol 13: कोलकाता से आईं इस कंटेस्टेंट की खूबसूरती के दीवाने हुए फिल्म मेकर्स, शो खत्म होने से पहले मिले बड़े ऑफर्स!
शो में इस साल एक खूबसूरत हसीना बिदिप्ता चक्रवर्ती ने हिस्सा लिया है. जो कोलकाता की रहने वाली हैं और सिर्फ 24 साल की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिदिप्ता चक्रवर्ती जितनी अच्छी सिंगर हैं, उतनी ही सुंदर भी हैं. यही वजह है कि हर कोई उनकी आवाज के साथ खूबसूरती का भी दीवाना बन चुका है.
इतना ही नहीं शो में आने वाला कोई भी स्टार हो या फिल्ममेकर हर कोई शो से बिदिपता की लुक्स की तारीफ किए बिना नहीं जाता.
जहां पहले शो आए सुभाष घई ने उनसे फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल किया था. वहीं अब डायरेक्टर सूरज बड़जात्या भी हालिया एपिसोड में उन्हें फिल्म में काम करने का मौका देने की बात कहने वाले है.
शो में सूरज उनकी सिंगिग के तो दीवाने हुए ही साथ उन्होंने बिदिप्ता से ये भी कहा कि, सिंगर तो आप हैं ही. लेकिन कभी हल्का सा मन हो एक्ट्रेस बनने का तो, राजश्री हीरोइन आप बहुत अच्छे से करोगे.
बता दें कि इस शो से पहले भी बिदिप्ता कई सिंगिंग शो का हिस्सा रह चुकी हैं. वो म्यूजिक की पाठशाला, सारेगामापा लिटिल चैम्प्स, सारेगामापा 2021 की कंटेस्टेंट भी रही थीं.
लेकिन बिदिप्ता को फेम तब मिला था जब वो बांग्ला के सिंगिंग शो सारेगामापा 2021 की फर्स्ट रनरअप बनी थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -