आमिर खान के साथ शुरू किया करियर, बैंक ने लोन देने से किया इनकार, अब ये एक्ट्रेस कमाती हैं करोड़ों रुपए, पहचाना?
सुमोना चक्रवर्ती ने 11 साल की उम्र में पहली बार कैमरे का सामना किया था. सुमोना आमिर खान की फिल्म 'मन' में नजर आई थी. इसके बाद अगले कुछ सालों में उन्होंने कसम से, जासूस गुड़िया, कस्तूरी, नीर भरे तेरे नैना देवी और सपनों से भरे नैना जैसे कई टीवी शो किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2011 में सुमोना को एकता कपूर के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में देखा गया था. सुमोना ने नताशा अमरनाथ कपूर का किरदार निभाया और ये शो सुमोना के लिए लकी चार्म बन गया. साक्षी तंवर और राम कपूर का शो तीन साल तक चला और इस शो ने ही उनके लिए रास्ता तैयार किया.
'बड़े अच्छे लगते हैं' के साथ सुमोना ने कपिल शर्मा के साथ कहानी कॉमेडी सर्कस की में भी हिस्सा लिया था. उन्होंने सीजन जीता और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' और 'द कपिल शर्मा शो' के साथ उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सुमोना ने खुलासा किया कि, 'उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि अपना घर खरीदना है. उस दौर को याद करते हुए, जब उन्हें बैंकों से होम लोन नहीं मिल रहा था.' उन्होंने कहा, 'मुझे अभी भी याद है कि कैसे बैंक वाले मुझे लोन देने से कतराते थे क्योंकि मेरी कोई फिक्स सैलरी नहीं थी.'
फिलहाल सुमोना रोहित शेट्टी की 'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग के लिए रोमानिया में हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, कृष्णा श्रॉफ, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, आसिम रियाज, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिंदे को पछाड़कर सुमोना सबसे अमीर कंटेस्टेंट हैं.
कथित तौर पर सुमोना की कुल संपत्ति लगभग 91 करोड़ रुपये है. 'द कपिल शर्मा शो' से सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है. इस शो में कपिल की बीवी बिंदू के किरदार से उन्होंने कई लोगों का दिल जीता है.
सुमोना को शो में बिंदू के किरदार में काफी पसंद किया गया था. 'द कपिल शर्मा शो' में भूरी और बिंदु के रूप में एक्ट्रेस को दर्शकों का खूब प्यार मिला है. कॉमेडी शो के हर सीजन का हिस्सा रहीं सुमोना चक्रवर्ती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -