सुनील ग्रोवर से लेकर भारती सिंह तक, 'द कपिल शर्मा शो' को छोड़ चुके हैं ये सेलेब्स, वजह करेगी फैंस को हैरान !
टीवी के मोस्ट पॉपुलर द कपिल शर्मा शो को छोड़ने वाले सेलेब्स एक-दो नहीं कई हैं. सुनील ग्रोवर से लेकर भारती सिंह तक ने कॉमेडी शो को किसी ना किसी कारण से छोड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने साल 2017 के बाद द कपिल शर्मा शो से एग्जिट ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का बहुत बुरा झगड़ा आस्ट्रेलिया से लौटने के दौरान फ्लाइट में हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा ने सुनील के ऊपर हाथ तक उठा दिया था.
द कपिल शर्मा शो में अली असगर दादी का किरदार निभाते थे. सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के झगड़े के बाद से ही अली असगर भी शो पर नहीं दिखाई दिए हैं. कॉमेडियन और एक्टर अली असगर ने शो छोड़ने को लेकर कहा था, उनकी कपिल और उनकी टीम से क्रिएटिविटी को लेकर दूरियां बढ़ गई थीं.
एक्ट्रेस उपासना सिंह कुछ समय के लिए द कपिल शर्मा शो का हिस्सा रही थीं. उपासना ने बुआ के किरदार में लोगों को खूब हंसाया था. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि उपासना सिंह और कपिल शर्मा का झगड़ा हुआ था जिसके बाद एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला लिया था. उपासना सिंह ने इन सबको खारिज करते हुए कहा था मैं कुछ और संतोषजनक काम करना चाहती थी.
सुगंधा मिश्रा और सुनील ग्रोवर की विदाई कपिल शर्मा से लगभग एक साथ हुई थी. सुगंधा कपिल शर्मा शो में टीचर के किरदार में नजर आती थीं. एक्ट्रेस और कॉमेडियन का कपिल शर्मा शो से एग्जिट पर कहना है कि सुनील ग्रोवर के जाने के बाद शो में कई बदलाव हुए और उसके बाद उन्हें दोबारा नहीं बुलाया गया.
नवजोत सिंह सिद्धू का पॉलिटिक्स में एक्टिव होना और कुछ विवादित कमेंट्स उनके शो से बाहर जाने का कारण बने थे. नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अब अर्चना पूरन सिंह जज के तौर पर नजर आती हैं.
द कपिल शर्मा शो में कभी बुआ तो कभी लल्ली का किरदार निभाने वालीं भारती सिंह अपने दूसरे वर्क कमिटमेंट्स के कारण शो से दूर हुई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -