टीवी की इन बहुओं को कहा जाता है Beauty With Brain, कोई इंजीनियर है तो किसी ने कर रखा है MBA
टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री सुरभि ज्योति की बात करें तो आपको बता दें कि उन्होंने 'कुबूल है' सीरियल में काम किया और वहां से घर-घर में पहचान बनाई. उन्होंने इंग्लिश में एम ए किया हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतेजस्वी प्रकाश को उनके चुलबुले पन की वजह से काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. बता दें कि उन्होंने बिग बॉस सीजन 15 का खिताब भी अपने नाम किया. जिसके बाद उन्हें नागिन सीजन 6 का ऑफर मिला. लेकिन आपको बता दें कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशंस में इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हुई है.
रिधिमा पंडित 'रोबो बहू' के किरदार से काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई थी और इतना ही नहीं दर्शकों को उनकी एक्टिंग भी काफी पसंद आई थी. लेकिन अगर उनकी एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने सोशलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है.
जैस्मीन भसीन अपनी खूबसूरत अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लेती हैं. लेकिन आपको बता दें कि 'टशन ए इश्क' सीरियल से उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई और इसके बाद में उन्हें बिग बॉस में भी काफी अच्छी खासी सफलता प्राप्त हुई. बता दें कि एक्ट्रेस ने एमबीए की डिग्री प्राप्त की हुई है.
आश्रम वेब सीरीज से सुर्खियां बटोरने वाली त्रिधा चौधरी ने 'स्वाधीनता' और 'देहलीज़' जैसे मशहूर सीरियल में काम किया है और वहां से घर-घर में पहचान बनाई है. इतना ही नहीं अगर उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी में ऑनर्स किया है.
घर-घर में संध्या बिन्दणी के रूप में जानी जाने वाली दीपिका सिंह गोयल 'दीया और बाती हम' सीरियल से काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गई थी. बता दें कि उन्होंने मार्केटिंग में डिग्री प्राप्त की हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -