महाभारत में द्रोणाचार्य बनने से खुश नहीं थे ये फेमस एक्टर, सालों बाद बयां किया दर्द
फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर एक्टर हीरो बनने ही आते हैं लेकिन सपना किसी किसी का पूरा होता है. फिल्मों में बतौर लीड एक्टर बनने के इरादे से लोग आते हैं और जमे रहने के लिए किसी भी रोल को अपना लेते हैं. अंत में मौका चुनिंदा लोगों को ही मिल पाता है और ये अक्सर इस इंडस्ट्री में होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्हीं एक्टर्स में एक हैं सुरेंद्र पाल जो अब 71 साल के हो गए हैं लेकिन वो भी कई साल पहले इंडस्ट्री में हीरो बनने ही आए थे. सुरेंद्र पाल ने एक इंटरव्यू के जरिए सालों पुराना दर्द शेयर किया है. ये बात है आज से लगभग 35 साल पहले की, जब सुरेंद्र पाल इंडस्ट्री में हीरो बनने आए थे.
राजश्री अनप्लग्ड को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह वो बीआर चोपड़ा के डांटने पर रोने लगे थे. सुरेंद्र पाल को जब पता चला कि महाभारत की कास्टिंग हो रही है तो वो वहां पहुंचे और कास्टिंग डायरेक्टर गूफी पेंटल ने बताया कि उन्हें महाभारत में द्रोणाचार्य का रोल दिया जा रहा है.
सुरेंद्र पाल इंटरव्यू में कहते हैं, 'जब पेंटल ने मुझे द्रोणाचार्य का रोल ऑफर किया तो मैं ने कहा कि मैं यहां हीरो बनने आया हूं, हैंडसम हूं. मुझे लगा था मेरा करियर शुरू होने से पहले खत्म हो गया. हीरो बनने आया और बूढ़े का रोल मिल गया. तब मैं रोल रिजेक्ट करके जाने लगा.'
'तभी मेरे पास एक आदमी आया और बोला कि बीआर चोपड़ा मुझे बुला रहे हैं. जब मैं उनके ऑफिस में केबिन के अंदर गया तो उन्होंने कहा कि मुझे मेरा द्रोणाचार्य मिल गया. तब मैंने कहा कि मैं बूढ़े का रोल नहीं कर सकता. मैं हीरो बनने आया हूं, इससे मेरा करियर खत्म हो जाएगा.'
सुरेंद्र पाल ने आगे कहा, 'इसपर बीआर चोपड़ा ने कहा, 'क्या कहा तुमने? द्रोणाचार्य बूढ़ा इंसान था? जो सेना का जनरल था. वो 10 अर्जुन और 10 दुर्योधन और बना सकता था.' बीआर चोपड़ा मुझपर चिल्लाते रहे और आखिर में मैं रोने लगा. गुरु द्रोणाचार्य की अहमियत बताते हुए उन्होंने मुझे इस रोल के लिए तैयार कर लिया और मैंने वो किया.'
जानकारी के लिए बता दें, सुरेंद्र पाल ने शक्तिमान में तमराज किलविश का रोल प्ले किया था जो काफी पॉपुलर हुआ. इसके अलावा उन्होंने द लेगेसी ऑफ महावीर, चंद्रकांता, रामायण, मर्यादा, चाणक्य जैसे कई शोज में यादगार किरदार निभाए. इसके अलावा उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -