एक्सप्लोरर
‘स्वरण घर’ ही नहीं, ये टीवी सीरियल्स भी नहीं छू पाए दर्शकों का दिल, एक साल के अंदर ही करना पड़ा बंद
TV Serials Off Air Within A Year: ऐसे कई टीवी सीरियल्स हैं, जिन्हें एक साल के अंदर ही ऑफ एयर करना पड़ गया. आइए आपको उन सीरियल्स के बारे में बताते हैं.
![TV Serials Off Air Within A Year: ऐसे कई टीवी सीरियल्स हैं, जिन्हें एक साल के अंदर ही ऑफ एयर करना पड़ गया. आइए आपको उन सीरियल्स के बारे में बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/a1ce3a717394e89b7ceca52dcd5df1131666952761743454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक साल के अंदर बंद हुए ये टीवी सीरियल्स
1/9
![कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला डेली सोप ‘स्वरण घर’ (Swaran Ghar) 11 नवंबर 2022 को ऑफ एयर होने जा रहा है. इस शो को अभी एक साल भी नहीं हुआ था. संगीता घोष, अजय सिंह चौधरी, रोनित रॉय और हितेन तेजवानी स्टारर शो इन 11 महीनों में दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल रहा, जिसकी वजह से मेकर्स को इसे खत्म करना पड़ा. हालांकि, यही सीरियल नहीं है, जो एक साल के अंदर ही ऑफ एयर हो गया है. इस लिस्ट में कई टीवी सीरियल्स शामिल हैं. आइए आपको दिखाते हैं वो लिस्ट.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला डेली सोप ‘स्वरण घर’ (Swaran Ghar) 11 नवंबर 2022 को ऑफ एयर होने जा रहा है. इस शो को अभी एक साल भी नहीं हुआ था. संगीता घोष, अजय सिंह चौधरी, रोनित रॉय और हितेन तेजवानी स्टारर शो इन 11 महीनों में दर्शकों को इंप्रेस करने में फेल रहा, जिसकी वजह से मेकर्स को इसे खत्म करना पड़ा. हालांकि, यही सीरियल नहीं है, जो एक साल के अंदर ही ऑफ एयर हो गया है. इस लिस्ट में कई टीवी सीरियल्स शामिल हैं. आइए आपको दिखाते हैं वो लिस्ट.
2/9
![कुणाल जय सिंह और तन्वी मल्होत्रा स्टारर शो ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ शुरू में लोगों को पसंद आया था, लेकिन बाद में लोगों को बोर करने लगा. इसकी कहानी लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई, जिसके चलते करीब 4 महीने के अंदर ही इसे बंद करना पड़ा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कुणाल जय सिंह और तन्वी मल्होत्रा स्टारर शो ‘मुस्कुराने की वजह तुम हो’ शुरू में लोगों को पसंद आया था, लेकिन बाद में लोगों को बोर करने लगा. इसकी कहानी लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई, जिसके चलते करीब 4 महीने के अंदर ही इसे बंद करना पड़ा.
3/9
![मोहित कुमार, सत्यजीत शर्मा, जोयोश्री अरोड़ा, हिमा सिंह, पुरु छिब्बर, पुलकित बंगिया और अक्षिता सेठी स्टारर सीरियल ‘सब सतरंगी’ हाल ही में लॉन्च हुआ था, लेकिन इसकी कहानी फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाई. शुरू होने के कुछ समय बाद ही मेकर्स ने इसे बंद कर दिया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
मोहित कुमार, सत्यजीत शर्मा, जोयोश्री अरोड़ा, हिमा सिंह, पुरु छिब्बर, पुलकित बंगिया और अक्षिता सेठी स्टारर सीरियल ‘सब सतरंगी’ हाल ही में लॉन्च हुआ था, लेकिन इसकी कहानी फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाई. शुरू होने के कुछ समय बाद ही मेकर्स ने इसे बंद कर दिया.
4/9
![यूं तो भगवान कृष्ण पर बने पौराणिक शोज हमेशा लोगों को पसंद आते हैं, लेकिन ‘यशोमती मैय्या के नंदलाला’ लोगों पर जादू नहीं चला सका. ये शो महज तीन महीने के अंदर ही ऑफ एयर होने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/e377a2f8351e74e132fa43b7760c68bf7c532.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूं तो भगवान कृष्ण पर बने पौराणिक शोज हमेशा लोगों को पसंद आते हैं, लेकिन ‘यशोमती मैय्या के नंदलाला’ लोगों पर जादू नहीं चला सका. ये शो महज तीन महीने के अंदर ही ऑफ एयर होने वाला है.
5/9
![सेहबान अजीम और सना सैय्यद स्टारर सीरियल ‘स्पाई बहू’ भी अपनी कहानी से फैंस पर जादू नहीं चला पाया. ये 6 महीने के अंदर ही खत्म हो गया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सेहबान अजीम और सना सैय्यद स्टारर सीरियल ‘स्पाई बहू’ भी अपनी कहानी से फैंस पर जादू नहीं चला पाया. ये 6 महीने के अंदर ही खत्म हो गया.
6/9
![जैज़ी बैलेरीनी, मिश्कत वर्मा और कंचन गुप्ता स्टारर शो ‘आनंदीबा और इमली’ जब शुरू हुआ तो लोगों को उम्मीद थी कि, ये चलेगा. हालांकि, जुलाई में शुरू हुए इस सीरियल को भी बंद करने का समय आ गया है. जल्द ही ये ऑफ एयर होने वाला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/8da9aa615f0b018ba35afe1b4fbcc4efc0861.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैज़ी बैलेरीनी, मिश्कत वर्मा और कंचन गुप्ता स्टारर शो ‘आनंदीबा और इमली’ जब शुरू हुआ तो लोगों को उम्मीद थी कि, ये चलेगा. हालांकि, जुलाई में शुरू हुए इस सीरियल को भी बंद करने का समय आ गया है. जल्द ही ये ऑफ एयर होने वाला है.
7/9
![‘कभी कभी इत्तेफाक’ सीरियल शुरुआत में लोगों को काफी पसंद आया था, लेकिन धीरे-धीरे इसकी कहानी लोगों को बोर करने लगी. मेकर्स को 8 महीने के अंदर ही इसे ऑफ एयर करना पड़ा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
‘कभी कभी इत्तेफाक’ सीरियल शुरुआत में लोगों को काफी पसंद आया था, लेकिन धीरे-धीरे इसकी कहानी लोगों को बोर करने लगी. मेकर्स को 8 महीने के अंदर ही इसे ऑफ एयर करना पड़ा.
8/9
![विजयेंद्र कुमेरिया और विधि पांड्या स्टारर ‘मोसे छल की जाए’ भी अपनी कहानी से दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सका. मजबूरन शो को 6 महीने के अंदर ही बंद करना पड़ा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/779fee023edd4795dd5b96198a6dd1f0ce0c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विजयेंद्र कुमेरिया और विधि पांड्या स्टारर ‘मोसे छल की जाए’ भी अपनी कहानी से दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सका. मजबूरन शो को 6 महीने के अंदर ही बंद करना पड़ा.
9/9
![जी टीवी शो ‘मिठाई’ बंगाली सीरियल पर बना है. हालांकि, बंगाली सीरियल तो सुपरहिट साबित हुआ, लेकिन जी टीवी पर इस शो का सीक्वल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. 5 महीने के अंदर इसे ऑफ एयर कर दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/111d64e06856f5e472b8346417a22db8f3abc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जी टीवी शो ‘मिठाई’ बंगाली सीरियल पर बना है. हालांकि, बंगाली सीरियल तो सुपरहिट साबित हुआ, लेकिन जी टीवी पर इस शो का सीक्वल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. 5 महीने के अंदर इसे ऑफ एयर कर दिया गया.
Published at : 28 Oct 2022 04:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)