एक्सप्लोरर
तारक मेहता के अलावा इन फिल्मों और सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं शो की दयाबेन

दयाबेन
1/6

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ वाली दया बेन याद हैं? ऐसा इसलिए पूछना पड़ रहा है, क्योंकि पिछले दो साल से वह इस शो में नज़र नहीं आई हैं. दया का ओरिजिनल नाम है दिशा वकानी. हमने भले ही दिशा को उनके दया बेन वाले किरदार से जाना, लेकिन उनका डेब्यू इस शो में आने के कई साल पहले ही हो गया था, वह भी फिल्मों में. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की हैं और सीरियल्स में काम किया है, तो आइए जानते हैं उनके बारे में.
2/6

साल 1997 में आई फिल्म 'कमसिन- द अनटच्ड' (Kamsin The Untouchables) दिशा की पहली फिल्म थी. इसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था. यह एक हिंदी बी ग्रेड ड्रामा फिल्म थी. फिल्म में दिशा ने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया था.
3/6

साल 2005 में दिशा आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'मंगल पांडे' (Mangal Pandey) में नजर आई थीं. फिल्म में दिशा ने एक वैश्या की छोटी सी भूमिका निभाई थी.
4/6

दिशा ने 'जोधा अकबर' (Jodha Akbar) में ऐश्वर्या राय की सहेली की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनका एक ही डायलॉग था जिसके चलते इन्हें किसी ने नोटिस भी नहीं किया.
5/6

अनुपम खेर (Anupam Kher) की 'नॉट सो पॉपुलर' (Not so popular) फिल्म में दयाबेन उर्फ दिशा वकानी (Disha Vakani) भी दिखाई दी थीं. फिल्म में उन्होंने एक विधवा महिला की भूमिका निभाई थी.
6/6

टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'खिचड़ी' (Khichdi) में भी दिशा नजर आ चुकी हैं. आप ये सोच कर हैरान जरूर होंगे कि आखिर 'खिचड़ी' में दिशा का क्या रोल था. शो में वह कैमियो रोल करती नजर आईं थीं.
Published at : 25 Feb 2022 04:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
