'उसने मुझे छूने की कोशिश की...कुछ दिनों तक किसी को बता नहीं पाई', Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम एक्ट्रेस ने जब झेला कास्टिंग काउच का दर्द
अराधना आज जाना-पहचाना नाम हैं. हालांकि, एक बार एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का भी सामना कर चुकी हैं. अराधना ने बताया उस घटना ने उन्हें काफी इफेक्ट किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, अराधना ने बताया था, 'एक ऐसी घटना घटी थी, जिसे मैं कभी अपनी जिंदगी में नहीं भूल सकती. उस वक्त में पुणे में पढ़ रही थी. ये मेरे होम टाउन रांची में हुआ था.'
आगे उन्होंने कहा, 'एक शख्स था, जो मुंबई में कास्टिंग करता था. मैं पुणे में मॉडलिंग असाइंमेंट्स करती थी और थोड़ी बहुत फेमस थी. मैं रांची गई, जैसा कि उसने कहा था कि वो मुझे किसी रोल के लिए कास्ट करना चाहता है.'
अराधना ने कहा, 'हम एक रूम में स्क्रिप्ट रीडिंग कर रहे थे और उसने मुझे टच करने की कोशिश की. मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. मुझे बस इतना याद है कि मैंने उसे धक्का दिया, दरवाजा खोला और भाग गई. कुछ दिनों तक मैं इसके बारे में किसी को बता भी नहीं पाई. ये लव सीन की स्क्रिप्ट रीडिंग थी. ये बहुत बुरा था.'
आगे बताते हुए अराधना ने बताया था, 'इसके बाद से मुझे ट्रस्ट इश्यूज होने लगे. मैं एक मर्द के साथ रूम में नहीं रुक सकती. मैं अपने पापा के साथ भी नहीं रुक सकती. ये हुआ था मेरे साथ. उस वक्त मैं 19/20 साल की थी. मैं किसी को टच नहीं करने दे सकती थी. मुझे बहुत बुरा लगता था. मेरे लिए ये बहुत बुरा एक्सपीरियंस है.'
अराधना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अलावा स्प्लिट्सविला में भी नजर आई हैं. इस शो ने भी उन्हें काफी नेम-फेम दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -