एक्सप्लोरर
TMKOC: जब ‘जेठालाल’ के बेटे से जुड़ा ‘बबीता जी’ का नाम, 9 साल छोटे एक्टर संग रिश्ते की खबर पर हुई थीं
TMKOC Babita Aka Munmun Dutta Affair: टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपने किरदार ‘बबीता’ के लिए जानी जाती हैं. हालांकि, उनके अफेयर के भी खूब चर्चे रहे हैं.

जब जेठालाल के बेटे से जुड़ा बबीता जी का नाम (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/Munmun Dutta)
1/8

मुनमुन दत्ता टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता भाभी बनकर मशहूर हुईं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.
2/8

मुनमुन दत्ता अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर हेडलाइंस में छाई रहती हैं, लेकिन एक बार उनके अफेयर के चर्चों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
3/8

मुनमुन दत्ता का नाम ‘जेठालाल’ (Jethalal) के बेटे टप्पू का किरदार निभा चुके राज अनादकट (Raj Anadkat) के साथ जुड़ा था.
4/8

राज अनादकट मुनमुन दत्ता से करीब 9 साल छोटे हैं. जब मुनमुन और राज के रिश्ते की खबर सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया.
5/8

मुनमुन दत्ता और राज अनादकट को इसके चक्कर में काफी ट्रोल भी किया गया. उन्हें एज शेम भी किया गया. बाद में मुनमुन ने अपने अफेयर की खबरों को खारिज कर ऐसी अफवाह फैलाने वालों की क्लास लगाई थी.
6/8

मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा था, “आम जनता के लिए, मुझे आपसे कहीं बेहतर उम्मीदें थीं, लेकिन आपने कमेंट बॉक्स में जो गंदगी फैलाई है, यहां तक कि पढ़े-लिखे लोगों ने भी, इससे पता चलता है कि हम कितने प्रतिगामी (पीछे की ओर जाने वाले) समाज हैं.”
7/8

मुनमुन दत्ता ने आगे कहा था, “अपने ह्यूमर के चलते एक महिला को लगातार एज शेम्ड और मॉम शेम्ड किया जाता है. भले ही आपके ह्यूमर के चलते कोई मानसिक रूप से टूट जाए. इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता.”
8/8

मुनमुन दत्ता ने कहा था, “13 साल तक आप लोगों का मनोरंजन करती रही और आप लोगों को मेरी गरिमा की धज्जियां उड़ाने में 13 मिनट नहीं लगे.” एक्ट्रेस ने ऐसी खबरों को लेकर मीडिया पर भी गुस्सा निकाला था.
Published at : 18 Jan 2023 05:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
आईपीएल
विश्व
Advertisement
