Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: रियल लाइफ में जेठालाल से उम्र में छोटे हैं बापू जी, शादी को तरस रहे पोपटलाल के हैं 3 बच्चे
बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की जो साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है और आज भी दर्शकों का पसंदीदा सीरियल है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार देखने को मिलते हैं जिनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi), बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) से लेकर बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) तक शामिल हैं. आज हम आपको इस कॉमेडी सीरियल से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आप जानते हैं कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो ऑफर होने से एक साल पहले तक दिलीप जोशी (Dilip Joshi) बेरोजगार थे ? यही नहीं, दिलीप ने एक्टिंग छोड़ने तक का मन बना लिया था.
क्या आप जानते हैं कि टीवी पर जेठालाल यानी दिलीप जोशी के पिता यानी ‘बापूजी’ के किरदार में नज़र आने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt) उम्र में दिलीप से छोटे हैं.
अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) साउथ इंडियन नहीं बल्कि महाराष्ट्रियन हैं. तनुज बतौर राइटर इस सीरियल से जुड़े थे लेकिन बाद में उन्हें मिस्टर अय्यर का किरदार निभाने का मौक़ा मिला था.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम तुकाराम भिड़े के किरदार में नज़र आने वाले मंदार चंदवादकर (Mandar Chandwadkar) पेशे से एक इंजीनियर थे.
जेठालाल और बबीता जी यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) पहले भी एक टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. इस टीवी सीरियल का नाम ‘हम सब बाराती’ था.
रील लाइफ में शादी को लेकर परेशान दिखने वाले ‘पोपटलाल’ श्याम पाठक (Shyam Pathak) रियल लाइफ में शादीशुदा हैं और उनके तीन बच्चे हैं.
ऑनस्क्रीन भाई-बहन के रोल में नज़र आने वाले दिशा वकानी (Disha Vakani) और सुन्दरलाल (मयूर वकानी) रियल लाइफ में भी भाई बहन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -