एक्सप्लोरर
Diwali Look: शॉर्ट हेयर-झुमका ईयररिंग्स और क्रॉप टॉप, तारक मेहता... फेम निधि का कूल साड़ी लुक
Nidhi Bhanushali: तारक मेहता फेम एक्ट्रेस निधि भानुशाली अपने कूल अंदाज के लिए लाइमलाइट में रहती हैं. अब एक्ट्रेस का कूल दिवाली लुक भी चर्चा में बना हुआ है.
![Nidhi Bhanushali: तारक मेहता फेम एक्ट्रेस निधि भानुशाली अपने कूल अंदाज के लिए लाइमलाइट में रहती हैं. अब एक्ट्रेस का कूल दिवाली लुक भी चर्चा में बना हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/2b9932f37d2fd955296071178f6535311666674988551587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निधि भानुशाली
1/8
![निधि ने ये दिवाली अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
निधि ने ये दिवाली अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं.
2/8
![निधि के लुक की बात करें तो ये काफी कूल था. उन्होंने सीधे पल्लू में गोल्डन कलर की प्लेन साड़ी वियर की. इस साड़ी के साथ उन्होंने ग्रीन कलर का नेट स्लीवलेस क्रॉप टॉप मैच किया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
निधि के लुक की बात करें तो ये काफी कूल था. उन्होंने सीधे पल्लू में गोल्डन कलर की प्लेन साड़ी वियर की. इस साड़ी के साथ उन्होंने ग्रीन कलर का नेट स्लीवलेस क्रॉप टॉप मैच किया.
3/8
![शॉर्ट हेयरकट, झुमका ईयररिंग्स, नोजरिंग उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था. निधि हाथ में फूल लिए भी दिखीं. पूरे लुक में वो काफी क्यूट लग रही थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शॉर्ट हेयरकट, झुमका ईयररिंग्स, नोजरिंग उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा था. निधि हाथ में फूल लिए भी दिखीं. पूरे लुक में वो काफी क्यूट लग रही थीं.
4/8
![हाथ में दीये और फूल की थाली लिए निधि का कैंडिड अंदाज पसंद किया जा रहा है. वो क्यूट फैशन वाइब्स दे रही हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हाथ में दीये और फूल की थाली लिए निधि का कैंडिड अंदाज पसंद किया जा रहा है. वो क्यूट फैशन वाइब्स दे रही हैं.
5/8
![निधि की बात करें तो उन्हें शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से नेम फेम मिला था. शो में उन्होंने सोनालिका भिड़े का रोल निभाया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
निधि की बात करें तो उन्हें शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से नेम फेम मिला था. शो में उन्होंने सोनालिका भिड़े का रोल निभाया था.
6/8
![हालांकि, उन्होंने पढ़ाई की वजह से शो बीच में ही छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने कोई शो नहीं किया. बस 2020 में आई फिल्म मोंटू की पलटन में वो दिखीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हालांकि, उन्होंने पढ़ाई की वजह से शो बीच में ही छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने कोई शो नहीं किया. बस 2020 में आई फिल्म मोंटू की पलटन में वो दिखीं.
7/8
![इसके अलावा निधि इंस्टागराम पर खासी एक्टिव हैं. वो अपने ग्लैमरस लुक्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उनका अंदाज पसंद किया जाता है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इसके अलावा निधि इंस्टागराम पर खासी एक्टिव हैं. वो अपने ग्लैमरस लुक्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उनका अंदाज पसंद किया जाता है.
8/8
![निधि अपने हेयरस्टाइल के साथ भी एक्सपेरिमेंट्स करती नजर आती हैं. ड्रेडलॉक से लेकर बॉय कट तक हेयरस्टाइल ट्राई कर चुकी हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
निधि अपने हेयरस्टाइल के साथ भी एक्सपेरिमेंट्स करती नजर आती हैं. ड्रेडलॉक से लेकर बॉय कट तक हेयरस्टाइल ट्राई कर चुकी हैं.
Published at : 25 Oct 2022 11:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion