इन्वेस्टमेंट बैंकर की नौकरी छोड़ी, मिस नॉर्थ इंडिया का जीता खिताब, अब Cannes में बिखेरा एक्ट्रेस ने जलवा
14 मई से 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 की शुरुआत हो गई है. ऐसे में एक बार फिर दुनिया भर के सेलेब्स अपने फैशन का जलवा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' की एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया. दीप्ति साधवानी ने इस दौरान ऑरेंज कलर का गाउन पहना था, जिसमें थाई-हाई स्लिट और रोएंदार ट्रेल था. दीप्ति साधवानी एक भारतीय एक्ट्रेस हैं जो टीवी, फिल्म और संगीत वीडियो में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि लखनऊ में जन्मीं दीप्ति साधवानी ने हमेशा बड़े बॉलीवुड करियर का सपना नहीं देखा था. दीप्ति ने इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले मुंबई में एक इन्वेस्टमेंट बैंकर की नौकरी की. अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीप्ति साधवानी ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है.
दीप्ति साधवानी ने जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से फाइनेंस में एमबीए पूरा किया जिसके बाद उन्होंने सीए और आईसीडब्ल्यूए भी किया. एक्ट्रेस को जल्द ही अपना जुनून मिल गया और उन्होंने मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब जीत लिया. वह फेमिना मिस इंडिया में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस तब चर्चा में आईं जब उन्होंने टीवी के सबसे पुराने और सबसे लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में गोकुलधाम प्रीमियर लीग 3 की होस्ट के रूप में अभिनय किया. उन्होंने ज़ी मराठी पर 'हास्य सम्राट' को होस्ट किया और आगे पॉपुलैरिटी हासिल की.
टीवी के अलावा, दीप्ति साधवानी फिल्म और संगीत वीडियो का भी हिस्सा रही हैं, जिनमें 'नजर हटी दुर्घटना घाटी', 'रॉक बैंड पार्टी', 'हरियाणा रोडवे', 'टूट जाएं' और 'लाला लाला लोरी' शामिल हैं.
दीप्ति साधवानी का सोशल मीडिया और फिल्मों में भले ही लंबा करियर ना रहा हो, लेकिन हाल ही में दीप्ति ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के पहले दिन कहर ढा दिया है. एक्ट्रेस का लुक हर तरफ चर्चा का विषय बन गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -