TMKOC: जानिए कौन हैं नए तारक मेहता? मुस्कान पर हर कोई है फिदा, विवादों से भी रहा है नाता
सचिन श्रॉफ नए तारक मेहता बनकर दर्शकों के बीच दस्तक दे रहे हैं. वह टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं और कई हिट सीरियल में काम कर चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसचिन के लिए शैलेश लोढ़ा की जगह लेना आसान नहीं होगा. वह सालों से तारक मेहता बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करते आ रहे थे.
सचिन जितन अच्छे एक्टर हैं, उतनी ही चार्मिंग उनकी पर्सनैलिटी है. तभी तो उनकी फीमेल फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है. उनकी मुस्कान पर तो कोई भी अपना दिल हार बैठे.
सचिन, टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जूही परमार के एक्स हस्बेंड हैं. दोनों को टीवी की बेस्ट कपल माना जाता था. जब सचिन ने जूही को अपना जीवनसाथी चुना तो कई हसीनाओं के दिल टूट गए थे.
हालांकि सचिन और जूही की शादी काफी विवादों में रही. मतभेदों को देखते हुए दोनों ने अपने रास्तें अलग करने में भी भलाई समझी. शादी के कुछ सालों बाद ही 2018 में उनका तलाक हो गया. इससे उनके फैंस को काफी झटका लगा था.
जूही से सचिन की एक प्यारी बेटी है, जो दोनों के बीच कनेक्शन का कारण बनी हुई है. वह जूही के साथ ही रहती है. दोनों मां-बेटी मिलकर खूब रील्स बनाती हैं. लोगों को पसंद भी आती हैं.
सचिन हाल ही में हिट वेब सीरीज 'आश्रम' के तीसरे सीजन में एक अहम किरदार निभाते नजर आए थे. उन्होंने इसे अपना अब तक का बेस्ट रोल बताया था. अब वह तारक मेहता बनकर दर्शकों के बीच छाने को तैयार हैं.
सचिन ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग भी शुरू कर दी है. एक नए प्रोमो में उनकी झलक देखने को मिली है. अब तारक मेहता के रूप में जहां कुछ लोग सचिन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं तो कुछ शैलेश की वापसी का अब भी इंतजार कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -