एक्सप्लोरर
तारक मेहता के 'जेठालाल' के पास साल भर नहीं था काम, फिर भी दिलीप जोशी ने ठुकरा दिया था बेहद पॉपुलर शो, ये थी वजह
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता के एक्टर दिलीप जोशी 'जेठालाल' के किदरार में खूब पसंद किए जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि एक्टर जब इस शो से नहीं जुड़े थे तो उससे पहले वे साल भर खाली बैठे थे.

एक्टर दिलीप जोशी
1/7

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल यानी दिलीप जोशी आज टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं.
2/7

दिलीप जोशी को ये मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं हुआ. एक्टर अपने आप में आज एक ब्रैंड हैं.
3/7

शो तारक मेहता एक शालीन टीवी शो है जिसे सारे परिवार के साथ बैठके देखा जा सकता है. दिलीप जोशी को इस शो की यही बात बहुत पसंद है.
4/7

एक्टर ने बताया कि एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास काम नहीं था. उस वक्त तारक मेहता शो से वे जुड़े नहीं थे.
5/7

उस वक्त एक साल तक एक्टर बिना काम के बैठे थे. हालांकि उस वक्त एक शो उन्हें जरूर ऑफर हुआ था, जिसके अच्छे खासे पैसे भी उन्हें मिल रहे थे.
6/7

वो शो कॉमेडी सर्कस था, जो उस रोज दिलीप जोशी को ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने ये शो नहीं किया वे चाहते थे कि वे वो शो करें जिसे पूरा परिवार बैठ कर देख सके.
7/7

एक्टर ने बताया कि वो शो बिलो द बेल्ट जोक्स करने के लिए दे रहा था. ऐसे में एक्टर ने उस शो को रिजेक्ट कर दिया था.
Published at : 18 May 2023 11:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion