13 साल में इतनी बदल गई Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की स्टारकास्ट, जानिए किसने किसे किया रिप्लेस?
कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 में सबसे पहली बार प्रसारित हुआ था. तब से लेकर अब तक 13 साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी यह कॉमेडी टीवी सीरियल दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. आज हम आपको बताएंगे कि इन 13 सालों में कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की स्टार कास्ट यानी नेहा मेहता (Neha Mehta), गुरुचरण सिंह सोढ़ी (Gurucharan Singh Sodhi), भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) द्वारा निभाए किरदारों को अब कौन निभा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेहा मेहता (Neha Mehta) : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अंजलि भाभी का किरदार नेहा मेहता निभाती थीं. यह कहना गलत नहीं होगा कि वो नेहा ही थीं जिसने अंजलि के इस किरदार को जीवंत किया था. बहरहाल, नेहा ने मेकर्स के साथ हुई कुछ अनबन के बाद यह शो पिछले साल छोड़ दिया था. अब नेहा की जगह अंजलि भाभी का किरदार सुनयना फौजदार निभाती हैं.
झील मेहता (Jheel Mehta) : एक्ट्रेस झील मेहता ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू के किरदार में नज़र आती थीं. हालांकि, झील ने पढ़ाई में फोकस करने के लिए चार सालों बाद यह शो छोड़ दिया था. इसके बाद अगले सात सालों तक निधि भानुशाली ने सोनू के किरदार को निभाया और उनके शो छोड़ देने के बाद अब पलक ‘सोनू’ के किरदार को निभा रही हैं.
भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के बेटे टप्पू का किरदार भव्य गांधी ने साल 2017 तक निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भव्य ने फिल्मों में हाथ आज़माने के लिए यह शो छोड़ दिया था. पिछले तीन सालों से टप्पू का किरदार राज अनादकट निभा रहे हैं.
कवि कुमार आज़ाद (Kavi Kumar Azad): ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हाथी का एपिक किरदार कवि कुमार आज़ाद निभाते थे. आपको बता दें कि कवि कुमार की डेथ के बाद अब यह किरदार निर्मल सोनी निभाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -