TMKOC की 'सोनू' ने सामने खड़े रहकर बनवाया है अपने सपनों का आशियाना, अंदर से ऐसा दिखता है पलक सिधवानी का खूबसूरत घर
तारक मेहता की सोनू का घर बेहद सिंपल और शानदार है. अपने घर की एंट्रेंस पर उन्होंने बुद् भगवान की प्रतिमा लगाई है. एक्ट्रेस बताती हैं कि उनके इस अपार्टमेंट को तैयार करने में काफी वक्त लगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस ने खुद अपने अपार्टमेंट की हर चीज अपने सामने फिक्स करवाई है. यहां तक कि ये डाइनिंग टेबल भी उन्होंने खुद से कस्टमाइज करवाया है.
ये है पलक सिधवानी का टीवी एयिरा. जहां पूरा परिवार बैठ कर अपना एंटरटेनमेंट करते हैं
और ये है पलक का लिविंग रूम. पलक बताती हैं कि उन्होंने अपने घर को ग्रे, व्हाइट, बेयच और ब्राउन कलर से सजाया है.
पलक ने दिन के उजाले के बाद ये भी शो किया कि रात में उनका घर लाइट्स के बीच में कैसा दिखता है.
गोल्डन सॉफ्ट लाइट के बीच कुछ ऐसा दिखता है पलक सिधवानी का घर. ये है उनका डाइनिंग एरिया.
ये रास्ता पल सिधवानी के बेडरूम की तरफ जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -