एक्सप्लोरर
TMKOC: तारक मेहता शो छोड़ चुके हैं ये 8 एक्टर्स, अपनी मर्जी से मारी सुपरहिट किरदार को लात
Taarak Mehta Show: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का सबसे सुपरहिट शो है. इस शो से अब तक बहुत से फेवरेट स्टार्स विदाई ले चुके हैं जिसका असर टीआरपी पर भी पड़ा.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
1/8

निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने तारक मेहता शो में सोनू का किरदार निभाया था लेकिन निधि अचानक शो छोड़ गायब हो गईं. सोशल मीडिया पर सोनू काफी एक्टिव हैं और हॉट फोटोज से चर्चा में रहती हैं.
2/8

तारक मेहता शो में दयाबेन के रोल में दिखीं दिशा वकानी (Disha Vakani)ने शादी के बाद बच्चे की देखभाल करने इस शो को छोड़ दिया. दयाबेन की फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. उनका गुजराती गरबा और बोलने का यूनिक स्टाइल आज भी सबको याद आता है.
3/8

मिस्टर सोढ़ी के रोल से फेमस एक्टर गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने भी अचानक तारक मेहता छोड़कर घर वापसी कर ली थी. उन्होंने अपने पिता की देखभाल करने के लिए शो छोड़ा था. इसके बाद वह टीवी पर कहीं नजर नहीं आए.
4/8

राज अनादकट (Raj Anadkat) ने भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया है. राज शो में टप्पू के रोल में नजर आ रहे थे, स्वास्थ्य कारणों की वजह से राज ने शो से छुट्टी कर ली.
5/8

झील मेहता (Jheel Mehta) ने तारक मेहता शो में सोनू का करैक्टर प्ले लिया किया था. उन्हें दर्शकों ने खूब प्यार मिला लेकिन अभिनेत्री ज्यादा समय शो में टिक नहीं पाईं. पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए झील ने अचानक शो को अलविदा कह दिया था.
6/8

मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) को शो में 'बावरी' के किरदार में देखा गया था. भदौरिया ने छह साल तक काम करके अचानक शो बीच में ही छोड़ दिया. उनका कहना था मेरा किरदार ज्यादा खास नहीं था तो अपनी मर्जी से शो छोड़ दिया.
7/8

तारक मेहता शो की सबसे चर्चित किरदार अंजली भाभी निभाने वाली नेहा मेहता (Neha Mehta) ने इस सुपरहिट शो को रातों-रात बीच में छोड़ दिया. नेहा के शो छोड़ने की वजह कभी सामने नहीं आई.
8/8

'तारक मेहता...' के कलाकारों में सबसे पसंदीदा कलाकार शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) रहे हैं. शैलेश ने भी नेहा मेहता की तरह अचानक शो को अलविदा कहा दिया. उनकी हाजिर-जवाबी के फैंस कायल थे.
Published at : 29 Jul 2022 12:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
