हिंदू बताकर मस्जिद पहुंचीं तारक मेहता की 'बबीता जी', बुरी तरह हुईं ट्रोल, लोगों ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे
यूं तो मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी के फैंस उन्हें बेहद चाहते हैं, लेकिन हाल में इन तस्वीरों की वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, मुनमुन इन दिनों दुबई पहुंची हुई हैं. जहां वो मस्जिद घूमने गईं. आबू धाबी की मस्जिद से मुनमुन ने ढेर सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनकी वजह से वो ट्रोल रही हैं.
कोई उनके हिंदू होने पर सवाल उठा रहा है तो कोई उन्हें बॉयकॉट कर रहा है. आप देख सकते हैं कि तस्वीरों में मुनमुन बुर्का पहने दिख रही हैं.
काले रंग का बुर्का पहने मुनमुन ने मस्जिद के हर कोने का दीदार किया और वहां की तस्वीर भी शेयर की. मुनमुन को शायद अंदाजा था कि वो इन तस्वीरों पर ट्रोल हो सकती हैं तभी उन्होंने कैप्शन में खुद को प्राउड हिंदू बताते हुए सफाई पेश की.
कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'इससे पहले की कोई भी बेवकूफी वाली बात सोचे या पूछे मैं बता दूं कि मैं एक प्राउड हिंदू हूं.मैं दूसरे देश जा रही हूं तो वहां कि संस्कृति का सम्मान करूंगी.उसी तरह मैं दूसरे धर्म के किसी भी व्यक्ति से उम्मीद करूंगी कि वह मेरे धर्म और मान्यताओं का सम्मान करे.'
हालांकि फैंस को ना मुनमुन की तस्वीरें पसंद आईं और ना ही उन्होंने कैप्शन पर ध्यान दिया और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
बबीता जी की फोटो पर कमेंट करते हुए लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. कुछ लोगों ने तो मुनमुन को अनफॉलो तक कर दिया है.
कमेंट्स से साफ ज़ाहिर हो रहा है कि मुनमुन के फैंस को उनका मस्जिद जाना बिल्कुल पसंद नहीं आया है. एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा, ' मंदिरों की कमी पड़ रही है क्या जो मस्जिद जान
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -