Tejasswai Prakash-Karan Kundrra के अलावा टीवी के इन कपल्स की उम्र में है काफी फासला, फिर भी इन जोड़ियों में प्यार है बेशुमार
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी टीवी की मोस्ट पॉपुलर और प्यारी जोड़ी है. इन दोनों की उम्र मेंं 9 साल का अंतर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल वैद्य और दिशा परमार भी टीवी के मोस्ट लविंग कपल हैं. हाल ही में इस जोड़ी ने अनाउंस किया था कि इनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. वहीं उम्र के फासले की बात करें तो इनमें 7 साल का अंतर है.
पवित्रा पुनिया और एजाज खान की लव स्टोरी की शुरुआत रियलिटी शो बिग बॉस में हुई थी. बाहर आने के बाद भी इनका प्यार हर दिन परवान चढ़ा. वहीं उम्र की बात करें तो पवित्रा पुनिया अपने बॉयफ्रेंड एजाज खान से 12 साल छोटी हैं.
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की जोड़ी भी बेहद प्यारी हैं. इनके बीच भी 7 साल का उम्र का फासला है.
रूबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी के मोस्टर पॉपुलर कपल हैं. इनकी शादी में काफी दिक्कतें भी आई थीं लेकिन बाद में आपसी समझदारी से इन्होंने सारी समस्याएं दूर कर ली. वहीं उम्र के अंतर की बात करें तो दोनों के बीच 4 साल का एजगैप है.
निकितन धीर और कृतिका सेंगर इन दिनों अपनी बेटी के साथ पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. इस कपल के बीच 6 साल का उम्र का फासला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -