The Freeelancer: जिस दिन मिला ‘देवों के देव महादेव’ में काम, उसी दिन मोहित रैना के सिर से उठा था पिता का साया
मोहित रैना का नाम ना सिर्फ टीवी बल्कि बॉलीवुड में टैलेंटिड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने टीवी शो देवों के देव महादेव के अलावा उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, शिद्दत, भौकाल, मुंबई डायरीज़ 26/11 जैसी कई वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको एक्टर की लाइफ वो किस्सा बताने वाले हैं. जिसे सुन आप भी भावुक हो जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल हाल ही में रणवीर इलाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में मोहित ने खुलासा किया कि जिस रोल ने उनको घर-घर में पहचान दिलाई थी. जब वो उन्हें मिला तो उनके घर में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. एक्टर के इस किस्से ने सभी को हैरान कर दिया.
मोहित रैना ने इस इंटरव्यू में अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर का किस्सा शेयर किया. एक्टर ने बताया कि जिस दिन उन्हें सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में कास्ट किया गया, उसी दिन उनके पिता का निधन हो गया था.
मोहित ने आगे कहा कि, “मैंने कभी ये बताया नहीं, लेकिन मेरे पिता की भगवान शिव में गहरी आस्था थी. इसलिए मुझे लगता है कि मुझे मिला हुआ ये रोल उनका ही एक अनमोल गिफ्ट है. क्योंकि उस दिन मैंने अपने पिता को खो दिया. इसलिए मैं चाहता था कि मैं उस रोल को सबसे बेस्ट करूं..”
मोहित रैना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में टीवी शो ‘मेहर’ से की थी. लेकिन एक्टर को फेम टीवी शो ‘अंतरिक्ष – एक अमर कथा’ से मिली थी. जिसमें वो मेनलीड में नजर आए थे. इसके बाद उन्हें कई हिट टीवी शोज में देखा गया.
इन दिनों मोहित वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ में नजर आ रहे हैं. सीरीज में वो अविनाश कामत नाम के एक शख्स का रोल निभा रहे हैं. जिसे दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -