एक्सप्लोरर
कभी करते थे कोल्ड ड्रिंक की कंपनी में काम...आज 300 करोड़ का मालिक बन चुका है कॉमेडी का ये बादशाद, पहचाना?
Birthday Special: कहते हैं कि मेहनत अगर मन लगाकर की जाए, तो सफलता हासिल करने से आपको कोई नहीं रोक सकता. आज हम एक ऐसे ही सितारे की बात कर रहे हैं. जिसने ये बात सच साबित करके दिखाई है
![Birthday Special: कहते हैं कि मेहनत अगर मन लगाकर की जाए, तो सफलता हासिल करने से आपको कोई नहीं रोक सकता. आज हम एक ऐसे ही सितारे की बात कर रहे हैं. जिसने ये बात सच साबित करके दिखाई है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/02/b7942ef5ddb62969feafe883ade331b01712054091003276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडियन सिनेमा में हमेशा से कॉमेडी एक ऐसी विधा रही है जो किसी भी फिल्म की कामयाबी के पीछे एक अहम कारण साबित होती थी. महमूद से लेकर जॉनी वॉकर, ओमप्रकाश और फिर जॉनी लीवर जैसे कॉमेडियन ने हिंदी फिल्मों के दर्शकों को खूब हंसाया. लेकिन इसके बाद शुरू हुआ दौर स्टैंड अप कॉमेडी और लाइव कॉमेडी शोज का. इसे पहचान दिलाने वाला ये शख्स आज हर घर में एक खास पहचान रखता है. बात कर रहे हैं एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा की.
1/7
![स्टैंड अप कॉमेडी से करियर की शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा आज बॉलीवुड के खास सितारों में शामिल हैं. कई फिल्मों में लीड किरदार निभा चुके कपिल शर्मा आज अपने नए शो के जरिए दर्शकों को जमकर गुदगुदा रहे हैं. लेकिन उनकी सफलता के पीछे का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/26cfb7379df853fb1b1e9f5dba88a505fb232.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टैंड अप कॉमेडी से करियर की शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा आज बॉलीवुड के खास सितारों में शामिल हैं. कई फिल्मों में लीड किरदार निभा चुके कपिल शर्मा आज अपने नए शो के जरिए दर्शकों को जमकर गुदगुदा रहे हैं. लेकिन उनकी सफलता के पीछे का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था.
2/7
![कपिल शर्मा के पास आज नाम, शोहरत और दौलत सबकुछ है. आलीशान घर, महंगी गाड़ियों का कलेक्शन और बेशुमार दर्शकों का प्यार. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनको लोकल ट्रेन्स से सफर करना होता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/d871ce7343aed55a7189ee42b4f7614dffe0b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपिल शर्मा के पास आज नाम, शोहरत और दौलत सबकुछ है. आलीशान घर, महंगी गाड़ियों का कलेक्शन और बेशुमार दर्शकों का प्यार. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनको लोकल ट्रेन्स से सफर करना होता था.
3/7
![इतना ही नहीं कई बार तो कपिल के पास टिकट तक के पैसे भी नहीं होते थे. ऐसे में उन्हें छुपते-छुपाते सफर काटना पड़ता था. बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि कपिल ने स्ट्रगल के दिनों में कई छोटी मोटी नौकरी करके भी गुजारा किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/0c5f5df3569ad67f1f659c2bc49fa83906db2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं कई बार तो कपिल के पास टिकट तक के पैसे भी नहीं होते थे. ऐसे में उन्हें छुपते-छुपाते सफर काटना पड़ता था. बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि कपिल ने स्ट्रगल के दिनों में कई छोटी मोटी नौकरी करके भी गुजारा किया है.
4/7
![इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा ने एक डिलिवरी बॉय का किरदार निभाया है. कपिल शर्मा की इस फिल्म में एक ऐसे शख्स के जीवन की परेशानियां उभरती हैं जो एक फूड डिलिवरी कंपनी का डिलिवरी बॉय है. लेकिन रियल लाइफ में भी वो ऐसी नौकरी कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/aa992d69af71531390b49e33406fb6405480b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा ने एक डिलिवरी बॉय का किरदार निभाया है. कपिल शर्मा की इस फिल्म में एक ऐसे शख्स के जीवन की परेशानियां उभरती हैं जो एक फूड डिलिवरी कंपनी का डिलिवरी बॉय है. लेकिन रियल लाइफ में भी वो ऐसी नौकरी कर चुके हैं.
5/7
![एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के दिनों की चर्चा करते हुए कपिल शर्मा ने बताया था कि मुझे कई लोग पूछते हैं कि आप इस किरदार से कैसे इतना कनेक्ट कर पाए. मैंने जीवन में बहुत से छोटे-मोटे काम खर्च निकालने के लिए किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/67fc1921ab9c177046e0e51e7670e24307a59.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष के दिनों की चर्चा करते हुए कपिल शर्मा ने बताया था कि मुझे कई लोग पूछते हैं कि आप इस किरदार से कैसे इतना कनेक्ट कर पाए. मैंने जीवन में बहुत से छोटे-मोटे काम खर्च निकालने के लिए किए हैं.
6/7
![कपिल ने बताया था कि, मैं एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में हेल्पर का काम भी कर चुका हूं. अब चीजें तकनीक की वजह से काफी बदली हैं लेकिन उस वक्त डिलिवरी का काम और ज्यादा मुश्किल होता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/015024f428ebdae914f2ae8e0b40dd3eadc0c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपिल ने बताया था कि, मैं एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में हेल्पर का काम भी कर चुका हूं. अब चीजें तकनीक की वजह से काफी बदली हैं लेकिन उस वक्त डिलिवरी का काम और ज्यादा मुश्किल होता था.
7/7
![बात करें कपिल की नेटवर्थ की तो आज वो करोड़ों का घर और लग्जरी गाड़ियों के अलावा बेशुमार दौलत के भी मालिक बन चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल के पास 330 करोड़ की संपत्ति है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/01/ad098674bbf1c9cf6ea8f8a5a659b67c4e9e4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात करें कपिल की नेटवर्थ की तो आज वो करोड़ों का घर और लग्जरी गाड़ियों के अलावा बेशुमार दौलत के भी मालिक बन चुके हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल के पास 330 करोड़ की संपत्ति है.
Published at : 01 Apr 2024 10:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)