Bhumika Chawla से लेकर Ajay Devgn तक, जब कपिल शर्मा शो पर फूटा इन सितारों का गुस्सा!
‘द कपिल शर्मा शो’ यूं तो लाखों ऑडियंस और सितारों का फेवरेट शो है, लेकिन कुछ सितारे कई बार शो और होस्ट कपिल शर्मा को अपने निशाने पर ले चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में, ‘तेरे नाम’ एक्ट्रेस भूमिका चावला ने कपिल शर्मा शो में न बुलाने पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि जब उन्हें ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्टार कास्ट के साथ नहीं बुलाया गया तो उन्हें थोड़ा बुरा लगा. एक्ट्रेस ने यहां तक कि कपिल का शो उन्हें कोई फिल्म नहीं दिलाएगा.
WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर की एक पोस्ट ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिखाई गई थी, जिसमें वह रणबीर कपूर को पीठ पर उठाए हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट पर जो कमेंट्स कपिल शर्मा ने पढ़े थे, उसे सौरव ने फेक बताया था. सौरव ने एक पोस्ट के जरिए कपिल शर्मा को झूठे कमेंट्स दिखाने पर लताड़ लगाई थी.
‘शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना भी कपिल शर्मा शो पर भड़ास निकाल चुके हैं. साल 2020 में जब ‘महाभारत’ की स्टार कास्ट को कपिल के शो में बुलाया गया था, तब वहां जाने से मुकेश खन्ना ने इनकार कर दिया और इसकी वजह बताते हुए उन्होंने शो को वल्गर तक कह दिया था. उन्होंने कहा था कि शो में डबल मीनिंग जोक्स क्रैक होते हैं, मर्द औरतों के कपड़े पहनते हैं और बेतुके जोक्स क्रैक करते हैं.
यूं तो अजय देवगन कई बार कपिल शर्मा शो में जा चुके हैं, लेकिन साल 2017 में जब अजय देवगन अपनी फिल्म ‘बादशाहो’ की स्टार कास्ट के साथ कपिल के शो में शूटिंग के लिए गए थे, लेकिन जब होस्ट टाइम पर नहीं पहुंचे तो वह वहां से चले गए थे. हालांकि, बाद में उन्होंने खुलासा किया था कि वह कपिल शर्मा से नाराज नहीं थे, क्योंकि वह उस समय हेल्थ इश्यूज से गुजर रहे थे.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा ने भी ‘द कपिल शर्मा शो’ पर एक बार वार किया था. उन्होंने कहा था कि शो के कुछ एपिसोड्स देखने में उन्हें शर्म आती है. उन्होंने कहा था कि शो में एक दादी हर किसी को चूमना चाहती है, बुआ शादी के लिए बेताब है और पति अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है. जब विवाद बढ़ा तो शैलेश खुद का बचाव करते हुए नजर आए थे.
फेमस रैपर रफ्तार ने ‘द कपिल शर्मा शो’ का मजाक बनाया था और इसे शोशेबाजी कहा था. उन्होंने कहा था कि लोग शो में अपनी पॉपुलैरिटी के लिए जाते हैं. वहां कॉमेडी नहीं होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -