'तू सिगरेट पीती है, शराब पीती है', उपासना सिंह को पति ने क्यों बोली थी ये चुभने वाली बात
एक्ट्रेस उपासना सिंह को कपिल शो में बुआ का किरदार निभाकर सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. पिंकी बुआ बनकर जब उपासना कपिल के शो में नजर आईं तो उन्होंने हर किसी को इंप्रेस कर दिया. उपासना का किरदार लोगों को खूब पसंद आया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन उपासना सिंह का अचानक से कपिल के शो से निकल जाना लोगों को पचा नहीं. कपिल के शो से उनका यूं चले जाना लोगों के दिल में काफी सवाल पैदा कर गया. कपिल का शो छोड़ने के बाद से एक्ट्रेस पंजाबी फिल्मों और और शोज में नजर आती हैं.
हाल ही में 'पिंकी बुआ' के किरदार को लेकर उपासना सिंह ने कई खुलासे किए. एक्ट्रेस ने लल्लनटॉप को बताया कि, 'कपिल मेरे घर खुद आए थे और उन्होंने बोला जब मैंने ये रोल सुना ना तो सबसे पहले मेरे दिमाग में आप ही आई थी.'
उपासना ने आगे बताया कि, 'बुआ का किरदार मिलने पर मेरे को सब लोगों ने बोला कि ये रोल मत करो, क्योंकि उस टाइम पर सिर्फ मेरे ग्लैमरस रोल ही लोगों ने देखे थे. लोग बोलते थे- अरे ये कितनी सुंदर है, इसकी आंखे इतनी अच्छी है. लोग मेरी खूबसूरती पर बात करते थे.'
'पिंकी बुआ' को रोल मिलने पर एक्ट्रेस के पति ने कहा कि, 'इस रोल में तेरी शादी नहीं हो रही, तेरी आंखे टेढी है, तू दारू पीती है, तू सिगरेट पीती है, तू ये करती है वो करती है. अगर तुम ये रोल करोगी तो तुम्हें लोग वैसे ही देखेंगे. क्योंकि आप कई बार जब कोई कैरेक्टर करते हो तो लोग आपको उसी नजर से देखने लग जाते हैं.'
उपासना ने बताया कि मैंने फिर अपने पति को कहा कि, 'मैंने अभी तक इतने चैलेजिंग रोल किए है, इतने सारे चैलेंज लिए है लाइफ में, तो ये क्यों ना किया जाए.' बस इसके बाद उपासना सिंह ने कपिल शर्मा शो में 'बुआ' का रोल निभाने की ठान ली थी.
बता दें कि इंटरव्यू में उपासना सिंह ने कपिल के शो से गायब होने की वजह का खुलासा किया था और बताया था कि मैंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ था. ऐसे में मैंने पुराने चैनल के साथ काम करना ही सही समझा. मेरे और कपिल के बीच में कोई लड़ाई नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -