एक्सप्लोरर
The Kapil Sharma Show New Cast: इस बार कपिल के शो में दिखेंगे ये 8 लाजवाब कॉमेडियन, हंसा-हंसाकर कर देंगे लोट-पोट
Kapil Sharma Show New Cast: द कपिल शर्मा के नये शो का प्रोमो जारी हो गया है. इस बार कपिल की टीम में नये कलाकारों की एंट्री हुई है.

द कपिल शर्मा शो
1/9

टीवी के सुपरहिट कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही अपने लोकप्रिय शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को लेकर टीवी पर हाजिर होने वाले हैं. शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है. कपिल शर्मा शो अगले महीने 10 सितंबर से टेलीकास्ट होगा. इस बार कपिल शर्मा शो की पूरी टीम बदल चुकी है. शो नये कलाकार नजर आएंगे जिनमें से कुछ के नाम शायद ही आप जानते हैं. हम आपको कपिल शर्मा शो के 8 कॉमिक धुंरधरों (Kapil Sharma Show New Cast) के बारे में बता रहे हैं.
2/9

कपिल शर्मा के शो में इस बार भी कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा (Kiku Sharda) नजर आएंगे. कीकू इस बार गुड़िया का किरदार निभाते दिखेंगे. शो में वह लड़की के गैटअप में कमाल लग रहे हैं. कीकू पिछले कई सालों से कपिल के शो से लगातार जुड़े हुए हैं. कपिल शर्मा शो में कीकू का निभाया किरदार बच्चा सिंह लोगों को काफी पसंद आया था.
3/9

चंदू चायवाला के नाम से घर-घर में फेमस हुए कॉमेडियन चंदन प्रभाकर, (Chandan Prabhakar) इस बार भी कपिल शर्मा शो का हिस्सा हैं. वह नये प्रोमो में साउथ इंडियन अवतार में नजर आए. इस बार शो में वह चंडू का किरदार निभाएंगे. चंदन की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है वह कई सालों से कपिल की टीम का हिस्सा हैं. कपिल का शो चाहे कितना ही विवादों में रहा हो चंदन ने कपिल का साथ नहीं छोड़ा है.
4/9

टीवी अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) डेली सोप को छोड़कर कपिल शर्मा शो में लगातार जुड़ी हुई हैं. वह टीवी पर अब कप्पू शर्मा की पत्नी के रूप में जानी जाती हैं. सुमोना इस बार भी शो में कपिल की पत्नी का किरदार निभाएंगी. शो में इन दोनों की नोंक-झोंक दर्शकों को काफी पसंद आती है.
5/9

कपिल शर्मा के नये प्रोमो रिलीज होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अभिनेत्री सृष्टि रोडे (Srishty Rode) की हो रही है, वह डेली सोप छोड़कर कपिल के इस शो में उनकी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाली गर्लफएंड के तौर पर एंट्री ले रही हैं. कपिल शो के प्रोमो में ही सृष्टि के साथ फ्लर्ट करते नजर आए थे. देखते हैं सृष्टि इस में क्या कमाल दिखाती हैं.
6/9

टीवी अभिनेता और कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर (Sidharth Sagar) पिछले कुछ समय से लगातार कपिल के शो से जुड़े हुए हैं. वह कभी दगायब हो जाते हैं तो कभी शो में उनकी एंट्री अचानक कर दी जाती है. एक बार फिर सिद्धार्थ कपिल के शो में महिला के गैटअप में दर्शकों को हंसाएंगे. सिद्धार्थ की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है दर्शक उन्हें लेडी अवतार को काफी पसंद करते हैं.
7/9

बॉलीवुड अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) इस बार भी कपिल शर्मा शो में चीफ गेस्ट की कुर्सी पर बैठी नजर आएंगी. नवजोत सिंह सिद्धू के बाद से अर्चना ने इस शो में कुर्सी संभाली है और वह लगातार शो में दर्शकों के साथ हंसती-खिलखिलाती नजर आती हैं. कपिल के जोक्स पर कई बार अर्चना के तंज दर्शकों को गुदगुदा देते हैं.
8/9

बॉलीवुड अभिनेता इश्तियाक खान (Ishtiyak Khan) लंबे समय बाद छोटे परदे पर एंट्री करने जा रहे हैं. वह कपिल के शो में ससुरे नाम का किरदार निभा रहे हैं. इस गैटअप में इश्तियाक कमाल के लग रहे हैं. इश्तियाक बॉलीवुड फिल्मों में अपनी हास्य भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. इश्तियाक को फिल्म फंस गए रे ओबामा में अंग्रेजी टीचर के रोल से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्होंने हिंदी टीवी सीरीज ‘हर शाख पे उल्लू बैठा है’ में काम किया है.
9/9

कई रियलिटी शोज में अपने जोक्स और कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को मनोरंजन करने वाले श्रीकांत जी मस्की (Srikant G Maski) इस बार कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे.
Published at : 26 Aug 2022 05:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
Advertisement
